राजस्थान में पेट्रोल 103 रुपये लीटर के पार, सप्ताह भर में 2.15 रुपये महंगा हुआ

0
696

कोटा। राजस्थान में बुधवार को सादा पेट्रोल के दाम 103 रुपये प्रति लीटर को पार गए। कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) खत्म होने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में तेजी थम ही नहीं रही है। आज भी सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने दोनों ईंधन (Petrol-Diesel) के दाम में बढ़ोतरी कर दी। पेट्रोल और डीजल के दाम में आज 25-25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।

राजस्थान के श्रीगंगानगर में बुधवार को पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 102.97 यानी 103 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया। वही डीजल भी 26 पैसे बढ़कर 95.34
यानी 96 रुपये प्रति लीटर हो गया। पिछले एक सप्ताह में पेट्रोल 2.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। इसी तरह डीजल भी सप्ताह भर में 2.41 रुपये प्रति लीटर बढ़ गया है। कोटा में पेट्रोल 26 पैसे तेज होकर 98.03 रुपये और डीजल 27 पैसे बढ़कर 90.8 रुपये यानी 91 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा। दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 92.05 रुपये प्रति लीटर पर चला गया और डीजल 82.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

सात दिन में ही 2.15 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
पिछले दो महीने से देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चल रही थी। इसलिए, पिछले महीने कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। चुनाव के बाद सात दिनों में ही पेट्रोल 2.15 रुपये प्रति लीटर प्रति लीटर महंगा हो गया है।

सात दिन में 2.41 रुपये महंगा हुआ डीजल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। चुनाव बीतने के बाद डीजल सप्ताह भर में 2.41 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली92.0582.61
मुंबई98.3689.75
चेन्नई98.8487.49
कोलकाता92.1685.45
भोपाल100.0890.95
श्रीगंगानगर 103 96
कोटा 98.03 90.8