कोरोना पीड़ितों के लिए मेडिकल कॉलेज कोटा में निशुल्क भोजन प्रसादी सेवा शुरू

0
660

कोटा। इस्कॉन टेम्पल कोटा, विश्व हिन्दू परिषद , गणेश प्रखंड कोटा महानगर एवं कोटा ज्ञानद्वार एजुकेशन सोसाइटी की ओर से अस्पताल में भर्ती कोरोना पीड़ित मरीजों व उनके तीमारदारों को शुद्ध आहार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ‘निःशुल्क भोजन प्रसादी’ सेवा न्यू कोटा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल परिसर में ब्लड बैंक के सामने उपभोक्ता मेडिकल स्टोर के पास शुरू की गई है।

इस्कॉन टेम्पल कोटा के मायापुरवासी प्रभु जी ने बताया कि इस्कॉन कोटा के श्रीनाथपुरम सेक्टर-सी स्थित सेन्टर में सेवादारो द्वारा भोजन प्रसादी तैयार कर न्यू मेडिकल कॉलेज स्थित प्रसादी वितरण काउंटर से सुबह 10:00 से 11:30 एवं सायं 5:30 से 7:00 के मध्य वितरण किया जा रहा है।

प्रसादी वितरण की व्यवस्था विश्व हिन्दू परिषद, प्रखंड के कार्यकर्ताओं व कोटा ज्ञानद्वार एजुकेशन सोसाइटी के प्रतिनिधियों द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया की कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति के सामान्य हो जाने तक यह सेवा जारी रहेगी।