कोटा। Kota to Patna Special Train: छठ महापर्व को देखते हुए त्योहार में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी सं 03219/03220 पटना-कोटा-पटना के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि ट्रेन ऑन डिमांड के तहत इस पूजा स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है। इस गाड़ी में 2 वातानूकुलित टू टियर कोच, 2 वातानुकूलित ट्री टियर कोच, 2 वातानुकूलित थर्ड एसी इकोनॉमी कोच, 10 स्लीपर, 2 सामान्य श्रेणी, 2 जनरेटर कार तथा 01 एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच होंगे। जिससे कोटा से उत्तरप्रदेश एवं बिहार जाने वाले यात्रियों को भीड़ से राहत मिलेगा।
गाड़ी संख्या 03219/03220 पटना-कोटा-पटना के मध्य पूजा स्पेशल एक ट्रिप शनिवार 9 नवम्बर पटना से और रविवार 10 नवम्बर कोटा से चलेगी। गाड़ी सं 03219 पटना से कोटा के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रात 22.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.00 बजे कोटा पहुंचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 03220 कोटा से प्रस्थान रात 22.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.15 बजे पटना पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट – यह गाड़ी दोनों दिशाओं में पटना-कोटा-पटना के मध्य दानापुर, आरा, बक्सर, पं दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर सेन्ट्रल, टूण्डला, आगरा फोर्ट, बयाना एवं सवाई माधोपुर स्टेशनों पर रुकेगी।