मात्र 30 मिनट में बिक गए इस कंपनी के 1 लाख से ज्यादा फोन, जानिए खासियत

0
22

नई दिल्ली। वनप्लस ने 31 अक्टूबर को चीन में अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 13 को लॉन्च किया था। फोन ने बिक्री शुरू होते ही धूम मचा दी है। पहली सेल में ही ग्राहक इसे खरीदने के लिए टूट पड़े और कुछ मिनटों में इसके लाखों यूनिट्स खरीद डाले।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, वनप्लस चीन के प्रेसिडेंट ली जी ने OnePlus 13 की पहली सेल के आंकड़े बताएं। ली जी ने खुलासा किया कि कंपनी ने पहली सेल में 30 मिनट के अंदर ही फोन के 1,00,000 से ज्यादा यूनिट्स बेचे, जो वनप्लस फ्लैगशिप के लिए एक रिकॉर्ड है।

मॉडलवाइज कीमत
रैम और स्टोरेज के हिसाब से वनप्लस 13 को चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके बेस 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,499 (लगभग 53,100 रुपये), 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,899 (लगभग 57,900 रुपये), 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,299 (लगभग 62,600 रुपये) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 24GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 (लगभग 70,900 रुपये) है। इसे ब्लू (लेदर), ओब्सीडियन (ग्लास) और व्हाइट (ग्लास) कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। कहा जा रहा है कि वनप्लस इसे भारत समेत अन्य वैश्विक बाजारों में भी लॉन्च करेगी।

स्पेसिफिकेशन
फोन डुअल-सिम (नैनो+नैनो) सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड कलरओएस 15 पर चलता है। इसमें BOE द्वारा बनाई गई 6.82-इंच क्वाड-एचडी प्लस (1440×3168 पिक्सेल) एलटीपीओ एमोलेड स्क्रीन है, जिसका 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करती है और इसमें पीक ब्राइटनेस लेवल 4,500 निट्स और डॉल्बी विजन सपोर्ट है। वनप्लस ने स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप और एड्रेनो 830 जीपीयू से लैस किया है, जिसे 24GB तक LPDDR5X रैम के साथ जोड़ा गया है। वनप्लस 13 में आपको 1TB तक का UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है, और इसे स्टोरेज कार्ड के जरिए बढ़ाया नहीं जा सकता है।

कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए, वनप्लस 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसे Hasselblad द्वारा ट्यून किया गया है। इसमें OIS और f/1.6 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा और OIS और f/2.6 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (3x ऑप्टिकल, 6x इन-सेंसर, 120x डिजिटल) शामिल है।

फ्रंट में f/2.4 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन के डिस्प्ले के नीचे बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसमें 100W फ्लैश चार्ज (वायर्ड) और 50W फ्लैश चार्ज (वायरलेस) सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी है। फोन रिवर्स वायर्ड (5W) और रिवर्स वायरलेस (10W) चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

डुअल स्टीरियो स्पीकर : फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर और चार माइक्रोफोन दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए, फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, डुअल बैंड जीपीएस और यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, ई-कंपास, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर, लेजर फोकस सेंसर और स्पेक्ट्रल सेंसर भी हैं।

वनप्लस 13 में एक इन्फ्रारेड (IR) ट्रांसमीटर है, जिसका इस्तेमाल स्मार्ट अप्लायंस को कंट्रोल करने के लिए किया जा सकता है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए, यह IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है। वनप्लस 13 का डाइमेंशन 162.9×76.5×8.9 एमएम है और इसका वजन 210 ग्राम (लेदर फिनिश) है जबकि ग्लास फिनिश की मोटाई 8.5 मिमी है और इसका वजन 213 ग्राम है।