Stock Market: सेंसेक्स 272 अंक गिरकर 78510 पर, निफ्टी 24 हजार से नीचे खुला

0
8

नई दिल्ली। Stock Market Opened: ग्लोबल मार्केट से मिल-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन कमजोर शुरुआत हुई। बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी ने लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की।

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाल BSE सेंसेक्स 271.63 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,510.61 पर खुला। वहीं, NSE निफ्टी 85.75 अंक या 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,909.60 पर कारोबार कर रहा था।

आज इन कंपनियों के रिजल्ट पर रहेगी नजर
डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, टाइटन कंपनी, गेल इंडिया, पीबी फिनटेक, ऑयल इंडिया, बर्जर पेंट्स, ईक्लर्क्स सर्विसेज, मणप्पुरम फाइनेंस, मैनकाइंड फार्मा, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस, सीसीएल प्रोडक्ट्स, फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स, जेके टायर, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, एसजेवीएन, त्रिवेणी इंजीनियरिंग और वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज आज यानी 5 नवंबर को सितंबर तिमाही की कमाई की घोषणा करेंगी।

कल बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
सेंसेक्स सोमवार के कारोबार में 1.9 फीसदी टूटकर 78,233 पर आ गया था मगर कारोबार की समाप्ति पर यह 942 अंक या 1.2 फीसदी के नुकसान के साथ 78,782 पर बंद हुआ। निफ्टी भी करीब 488 अंक फिसलने के बाद थोड़ा संभला और 309 अंक नीचे 23,995 पर बंद हुआ।