Stock Market: सेंसेक्स 1400 अंक फिसला, निवेशकों को 8 लाख करोड़ का नुकसान

0
11

नई दिल्ली। Stock Market Opened: निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली के बीच सोमवार को शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट दर्ज की गई। पहले दो घंटों के कारोबार में सेंसेक्स 1400 अंकों तक फिसल गया। इस दौरान निफ्टी 23900 से नीचे चला गया। इस दौरान निवेशकों को करीब आठ लाख करोड़ रुपये के नुकसान उठाना पड़ा। बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 8.44 लाख करोड़ रुपये घटकर 439.66 लाख करोड़ रुपये हो गया।

मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन बढ़त के बाद भारतीय बाजारों में बिकवाली का दबाव फिर से लौट आया और सोमवार को दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी फिसलते नजर आए। सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 1,014 अंकों या 1.27% की गिरावट के साथ 78,710.36 के स्तर पर पहुंच गया।

दूसरी ओर, निफ्टी 308 अंक या 1.27% टूटकर 23,997 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। इस दौरान निवेशकों को करीब 6.8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 6.8 लाख करोड़ रुपये गिरकर 441.3 लाख करोड़ रुपये हो गया।

आज इन कंपनियों के जारी होंगे रिजल्ट
एबीबी इंडिया, अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी, बाटा इंडिया, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी, एक्साइड इंडस्ट्रीज, केईसी इंटरनेशनल, ग्लैंड फार्मा, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट, जेके पेपर, साई सिल्क्स (कलामंदिर), प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ, रेमंड, शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स, तिलकनगर इंडस्ट्रीज, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया और वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स 4 नवंबर को अपनी सितंबर तिमाही की आय की घोषणा करेंगे।

पिछले कारोबारी सत्र में कैसी थी बाजार की चाल
पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को, जब देश भर ने दीवाली मनाई गई तब शेयर बाजारों ने शाम को एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया। मुहूर्त ट्रेडिंग में बीएसई सेंसेक्स 335.06 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 79,724.12 पर बंद हुआ, और निफ्टी 50 94.20 अंक या 0.39 प्रतिशत ऊपर 24,299.55 पर बंद हुआ था।