सेंसेक्स 32 अंकों की बढ़त के साथ 50 हजार से नीचे बंद

0
487

मुंबई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मात्र 32 अंकों की बढ़त के साथ 49766 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30 अंक ऊपर 14894 पर बंद हुआ। आज निफ्टी टॉप गेनर में 9.59 फीसद की उछाल के साथ JSW STEEL सबसे ऊपर रहा।

वहीं TATA STEEL ने 6.55 फीसद, BAJAJFINSV ने 6.54 फीसद, BAJFINANCE ने 3.68 फीसद और HINDALCO ने 2.18 फीसद की बढ़त हासिल की। वहीं टॉप लूजर की बात करें तो हीरो मोटर्स 2.37 फीसद, EICHERMOT 2.31 फीसद, BAJAJ-AUTO 1.82 फीसद, एसबीआई 1.64 फीसद और HDFC 1.45 की फीसद के नुकसान के साथ लाल निशान पर बंद हुआ।

आज शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और इन्फोसिस जैसे सेंसेक्स में बड़ा वजन रखने वाले शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ गया। सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 606.19 अंक चढ़कर 50,340.03 अंक पर पहुंच गया।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 169.30 अंक बढ़कर 15,033.85 अंक पर पहुंच गया। बाद में मुनाफावसूली इस कदर हावी हुई कि सेंसेक्स दिन के उच्च स्तर 50,375.77 से 49,535.98 तक आ गया। बाद में थोड़ी रिकवरी हुई और अंत में सेंसेक्स 49766 पर बंद हुआ।