मुंबई। मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 7 की मार्केट वैल्यू 1.41 लाख करोड़ रुपए घट गई है। हफ्तेभर में सेंसेक्स 759.29 पॉइंट यानी 1.53% गिरकर 48,832 पर बंद हुआ इस दौरान बाजार में सबसे ज्यादा IT सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही। BSE IT इंडेक्स 4.5% लुढ़का। नतीजा यह रहा कि TCS की मार्केट वैल्यू टॉप-10 में सबसे ज्यादा घटी।
IT सेक्टर में गिरावट का असर
एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक TCS का शेयर बीते हफ्ते 3.9% गिरा, जिससे कंपनी मार्केट कैप भी 47.68 करोड़ रुपए घटकर 11.81 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है। इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप भी 37.57 हजार करोड़ रुपए घटा। शेयर भी 6% से ज्यादा टूटा।
RIL देश की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट वैल्यू भी 30.84 हजार करोड़ रुपए घटकर 12.26 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इसके बावजूद भी रिलांयस इंडस्ट्रीज देश की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी है। RIL का शेयर हफ्तेभर में 2.5% फिसला है। सरकारी बैंक SBI का मार्केट कैप 11.73 हजार करोड़ रुपए घटा है।
HUL, भारती एयरटेल का मार्केट कैप भी घटा
कोटक महिंद्रा बैंक की वैल्यूएशन 6,620 करोड़ रुपए घटकर 3.49 लाख करोड़ रुपए रहा। इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का भी मार्केट कैप 4,534 हजार करोड़ रुपए घटा। इसके अलावा भारती एयरटेल की मार्केट वैल्यू 2,636 करोड़ रुपए घटकर 2.96 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
HDFC ग्रुप की कंपनियों की बढ़ी वैल्यू
बाजार में गिरावट के बीच HDFC ग्रुप के शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली। HDFC का शेयर 2.4% चढ़ा है। इससे कंपनी का मार्केट कैप भी 10,697 करोड़ रुपए बढ़कर 4.64 लाख करोड़ रुपए हो गया है। HDFC बैंक का एमकैप भी 3,748 करोड़ रुपए बढ़कर 7.87 लाख करोड़ रुपए हो गया है। ICICI बैंक का मार्केट कैप भी 124 करोड़ बढ़कर 3.91 लाख करोड़ रुपए हो गई है।