जयपुर। राजस्थान में वीकेंड लॉकडाउन के पहले दिन शनिवार को जबरदस्त कोरोना विस्फोट हुआ है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर 9046 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 37 लोगों की मौत हो गई। राजस्थान में यह अब तक मिले संक्रमितों में सबसे ज्यादा है। आज मिले केसों के बाद राज्य में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 4 लाख के पार गई।
इस संख्या के साथ राजस्थान देश का 10वां ऐसा राज्य बन गया, जहां 4 लाख से ज्यादा संक्रमित केस आ चुके हैं। वहीं दूसरी ओर सरकार मौत के आंकड़े छुपा रही है। जयपुर में सरकारी रिकॉर्ड में तीन लोगों की मौत बताई गई। जबकि सुबह से शाम तक 9 लोगों का अंतिम संस्कार कोरोना प्राेटोकॉल के तहत हुआ। जोधपुर में एक दिन में 17 लोगों की मौत ने राज्य में हड़कंप मचा दिया है। अस्पताल में बढ़ते मरीजों की संख्या ने प्रशासन के हाथ-पांव फुला दिए हैं।
राज्य में आज जयपुर, जोधपुर और कोटा ऐसे शहर है, जो सबसे बड़े हॉटस्पॉट के रूप में सामने आए हैं। इन तीनों ही शहरों में एक-एक हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं । आज जिलेवार कोरोना मरीजों की बात करें तो जयपुर में 1484, जोधपुर 1265, कोटा 1049, उदयपुर 783, अलवर 591, भीलवाड़ा 407 और बीकानेर में 326 मरीज मिले हैं।
केन्द्र सरकार से कोविड मरीजों के लिए मिली राहत
देश में बेकाबू कोरोना के बीच मरीजों के लिए राहत की खबर है। केन्द्र सरकार ने आदेश जारी करते हुए जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन के एमआरपी में बड़ी कमी की है। करीब आधा दर्जन कंपनियों ने इंजेक्शन के दाम में कमी करते हुए मरीजों को राहत दी है। नई दरों के तहत अब बाजार में REMDAC 2800 के बजाए 899 में, Rem Win 3950 के बजाए 2450, REDYX 5400 के बजाए 2700, CIPREMI 400 के बजाए 3000 और DESREM 4800 के बजाए 3400 रुपए में मिलेगा।
राज्य में आज पॉजीटिविटी रेट 13.59% दर्ज हुई है। आज कुल 66,561 नमूने जांच के लिए गए, जिसमें से 9046 केस पॉजिटिव निकले, यानी हर 8वां नमूना पॉजिटिव आया है। इसके अलावा राज्य में रिकवरी रेट भी 84.40% पर पहुंच गई। आज राज्य में कुल 2823 व्यक्ति ठीक हुए है। आज राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 59999 पर पहुंच गई।
राज्य में आज सर्वाधिक केस जयपुर में 1484 मिले
राज्य में आज सर्वाधिक केस जयपुर में 1484 मिले हैं, जबकि रिकॉर्ड में आज यहां 3 लोगों की मौत बताई है। वहीं, जयपुर के आदर्श नगर श्मशान सुबह से लेकर देर शाम तक 9 लोगों का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत हुआ है। आदर्श नगर श्मशान की संचालन समिति श्री नाथ गौ शाला चैरिटेबल ट्रस्ट के महासचिव आर.के. शारा ने बताया कि श्मशान में आज सुबह से देर शाम तक 9 मृतकों का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया है।
इधर, RUHS अस्पताल सूत्रों की माने तो शनिवार को 13 लोगों की कोविड से मौत हुई है। वहीं अस्पताल में 209 आईसीयू बेड्स में से 90 फीसदी फुल हाे चुके हैं, जबकि सामान्य बेड में भी 70 फीसदी से ज्यादा पर मरीज भर्ती हैं। तेजी से बढ़ते मरीजों को देखते हुए प्रशासन ने यहां एक कमेटी बनाई है, जो यहां बेड्स के मैनेजमेंट को लेकर मॉनिटरिंग करेगी।