जयपुर। राजस्थान में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। इस साल पहली बार कोरोना के केस एक हजार के पार गए हैं। बीते 24 घंटे के अंदर पूरे राज्य में कोरोना के 1081 मामले सामने आए हैं, जबकि 2 की मौत हुई है। राजस्थान में इस महीने जिस तेजी से मामले बढ़े हैं, उसने पिछले साल अप्रैल, मई, जून और इस साल के जनवरी और फरवरी में मिले केस को पीछे छोड़ दिया है। फरवरी से तुलना करें तो मार्च में 261% की तेजी से केस बढ़े हैं। इससे लोगों को अलर्ट होने की जरूरत है। होली घर में ही मनाएं। घर से बाहर जब भी निकलें, मास्क जरूर पहनें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
जयपुर में सबसे ज्यादा 209 मामले आए हैं। इसके अलावा जोधपुर 172, कोटा 98, उदयपुर 89, सिरोही 58, राजसमंद 62, डूंगरपुुर 59, अजमेर 65, भीलवाड़ा 31, सीकर 28 और चित्तौड़गढ़ में 27 केस मिले हैं। राज्य के जैसलमेर और झुंझुनूं को छोड़कर सभी जगह कोरोना के केस सामने आए हैं।
राजस्थान में जिस तेजी से केस बढ़ रहे हैं, लगता है कि सरकार जल्द ही कोई सख्त कदम उठा सकती है। हालांकि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ये ताे स्पष्ट कर दिया है वे राज्य में पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाएंगे। हालांकि, उन्होंने इतना जरूर कहा है कि अगर लोग गाइडलाइन की पालना में ढिलाई बरतेंगे तो सरकार सख्ती करने से पीछे नहीं हटेगी।
राज्य में एक्टिव केस 5.5 गुना बढ़े
राज्य में जिस तरह कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, उसी तेजी से एक्टिव केस भी बढ़ रहे हैं। इस महीने अब तक एक्टिव केस की संख्या 5.5 गुना तक बढ़ चुकी है। फरवरी आखिरी तक राज्य में केवल 1308 ही एक्टिव केस थे। उस समय चूरू जिला पूरी तरह कोरोना फ्री था। लेकिन, मौजूदा स्थित ये है कि राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 7,159 हो गए। हालांकि, राहत की बात ये है कि जिस अनुपात में पॉजिटिव और एक्टिव केस बढ़ रहे हैं उस अनुपात में राज्य में मौत की दर पहले से बहुत कम है।
राज्य में अब तक 3 लाख से अधिक पॉजिटिव
राज्य में कोरोना के केस जब से आए हैं, तब से लेकर आज दिन तक कुल 3 लाख 30 हजार 676 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसमें से 2,813 जनों की जान चली गई, जबकि 3 लाख 20 हजार 704 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके है। पिछले 7 दिन की बात करें तो कोरोना के 5,252 केस मिल चुके है।