नई दिल्ली। सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी के हाजिर भाव में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने के हाजिर भाव में 302 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट से सोने का भाव गिरकर 44,269 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। सिक्युरिटीज के अनुसार, सोने के वैश्विक भाव में गिरावट और रुपये में मजबूती के चलते कीमत में यह गिरावट आई है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 44,571 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने के साथ चांदी के घरेलू हाजिर भाव में भी सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। चांदी के हाजिर भाव में सोमवार को 1,533 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इससे चांदी का भाव गिरकर 65,319 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में चांदी 66,852 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।
सोना वायदा:अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार शाम सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में गिरावट देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सोमवार शाम सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.52 फीसद या 9.10 डॉलर की गिरावट के साथ 1,734.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.79 फीसद या 13.70 डॉलर की गिरावट के साथ 1,731.53 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
चांदी वायदा: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार शाम चांदी की भी वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में गिरावट देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार शाम कॉमेक्स पर मई, 2021 वायदा की चांदी का भाव 2.47 फीसद या 0.65 डॉलर की गिरावट के साथ 25.67 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा इस समय चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 2.59 फीसद या 0.68 डॉलर की गिरावट के साथ 25.57 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
यह है गिरावट का कारण
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘सोमवार को सोने की कीमतें दबाव में ट्रेड करती दिखीं, क्योंकि ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स इस सप्ताह होने वाली यूएस बॉन्ड निलामी पर नजर बनाए हुए हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि मजबूत यूएस बॉन्ड यील्ड्स और मजबूत डॉलर के चलते शुरुआती कारोबार में सोने में बिकवाली भी देखने को मिली।