बेनेली ने लॉन्च की BS6 TRK 502X बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स

0
581

नई दिल्ली। बेनेली इंडिया ने घरेलू बाजार में बीएस 6 TRK 502X को लॉन्च कर दिय है। कलर के हिसाब से इसकी कीमत अलग-अलग है। मैटेलिक डार्क ग्रे पेंट स्कीम की इसकी कीमत 5.19 लाख रुपए है जबकि प्योर व्हाइट और बेनेली रेड दोनों कलर ऑप्शन के लिए इसकी कीमत 5.29 लाख रुपए है।

कंपनी का कहना है कि यह इंट्रोडक्टरी प्राइस है, आगे इन्हें बढ़ाया जा सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि पुराने मॉडल की तुलना में नए मॉडल की कीमत 31 हजार रुपए कम है। (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) इटालियन निर्माता लगातार अपने रेंज अपडेट कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने लाइनअप में नया बीएस 6 इम्पीरियल 400 और लियोनसिनो को जोड़ा है।

2021 बेनेली TRK 502X: इंजन और फीचर्स: 2021 बेनेली TRK 502X बीएस 6 कंप्लेंट 499 सीसी पैरेलल ट्विन-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 8,500 आरपीएम पर 46.8 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 6,000 आरपीएम पर 46 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। पावरट्रेन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है। बीएस 6 अपडेट के अलावा इंजन पहले की तरह ही है।

रेगुलर बेनेली TRK 502 के तरह ही, अधिक ऑफ-रोड बेस्ड X-वैरिएंट में नई फीचर्स मिलते हैं, जैसे कि एल्यूमीनियम नकल गार्ड, नए हैंडलबार ग्रिप्स, बेहतर विजिबिलिटी के लिए री-स्टाइल रियरव्यू मिरर, बैकलिट फंक्शन के साथ स्विचगियर, ऑरेंज कलर एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर विद व्हाइट बैकलिट एनालॉग टैको आदि।

रेगुलर TRK की तुलना में, 502X में 19 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर व्हील, एक लंबी विंडस्क्रीन और एक नए कास्ट एल्यूमीनियम रियर बॉक्स ब्रैकेट मिलता है। इसमें 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है और ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें पीछे की तरफ सिंगल पिस्टन कैलिपर के साथ 260 एमएम का डिस्क और आगे की तरफ दो पिस्टन कैलिपर के साथ ट्विन 320 मिमी फ्लोटिंग फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

10 हजार रुपए में कर सकते हैं बुकिंग
कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। 2021 बेनेली TRK 502X को देशभर में स्थित शोरूमों से 10,000 रुपए के टोकन अमाउंट में बुक किया जा सकता है। पेशकश को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए, बेनेली तीन साल/अनलिमिटेड वारंटी स्टैंडर्ड तौर पर दे रही है।

बाजार में इन्हें मिलेगा चुनौती
भारतीय बाजार में इसका मुकाबला कावासाकी वर्सेस 650 (कीमत 6.94 लाख रुपए), सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी (कीमत 8.84 लाख रुपए) और नई होंडा CB500X (कीमत 6.87 लाख रुपए) से होगा। (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम)।