3 लाख की रिश्वत लेते चंबल वन्यजीव अभयारण्य के DCF गिरफ्तार

0
443

कोटा/सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर जिले में गुरुवार को एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की। यहां 3 लाख की रिश्वत लेते चंबल वन्यजीव अभ्यारण के डीसीएफ (उप वन संरक्षक) फुकरान अली को गिरफ्तार किया है। आरोपी अफसर ने विकास कार्यों के बकाया भुगतान की एवज में रिश्वत मांगी थी। फिलहाल मौके पर कार्रवाई जारी है। जहां आरोपी के पास मौजूद दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

साथ ही पूछताछ की जा रही है। डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि डीसीएफ फुकरान अली विकास कार्यों के भुगतान के लिए कमीशन मांग रहा था। मामले में कुल 4 लाख की रिश्वत मांगी गई। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया। इसमें आरोपी द्वारा एक लाख की रिश्वत ली गई।

घर के पास किया गिरफ्तार
इसके बाद गुरुवार को एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी फुकरान अली को उसके घर के पास 3 लाख की रकम लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। फिलहाल, एसीबी टीम मौके पर कार्रवाई कर रही है।

कोटा और सवाई माधोपुर स्थित आवास पर दी दबिश
एसीबी ने आरोपी अफसर को ट्रैप करने के साथ उसके कोटा और सवाई माधोपुर स्थित आवास पर भी दबिश दी। साथ ही दफ्तर में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। तीनों जगह पर मौजूद दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।