मुंबई। शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त रही। BSE सेंसेक्स 254 अंकों की बढ़त के साथ 51,279.51 पर बंद हुआ है। इंट्राडे में इंडेक्स 51,430.43 तक भी पहुंचा। बजाज फाइनेंस और सन फार्मा के शेयरों में सबसे ज्यादा 2-2% की बढ़त रही। 9 मार्च को सेंसेक्स 51,025.48 पर बंद हुआ था। गुरुवार को शेयर बाजार बंद रहेगा।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेस के रिसर्च हेड विनोद नायर के मुताबिक मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू मार्केट बंढ़त के साथ बंद हुआ है। क्योंकि अमेरिकी में बढ़ती महंगाई को देखते हुए बॉन्ड यील्ड घटी है। ओवरऑल मार्केट की बढ़त को IT, फार्मा और मेटल शेयरों ने लीड किया। LKP सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड एस रंगनाथन के मुताबिक अमेरीकी बाजार में टेक्नोलॉजी शेयरों में बढ़त रही, नतीजतन घरेलू बाजार में भी मिड कैप IT शेयर पॉजिटिव रहे। इसके अलावा निवेशकों ने मेटल सेक्टर में खरीदारी की।
IT, फार्मा और मेटल शेयरों में बढ़त
निवेशकों ने IT, फार्मा और मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी की। NSE पर तीनों इंडेक्स 1.9% तक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी इंडेक्स भी 76 अंकों कीचढ़कर 15,174.80 पर बंद हुआ है। आयशर मोटर और JSW स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा 3-3% की बढ़त रही। सुबह सेंसेक्स 379 अंक ऊपर 51,404.68 पर और निफ्टी भी 103 अंकों की बढ़त के साथ 15,202.15 पर खुला था।
एक्सचेंज पर करीब 52% शेयरों में बढ़त
एक्सचेंज पर 3,157 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1,632 शेयर बढ़त और 1,350 गिरावट के साथ बंद हुए हैं। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 209.18 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो कल 208.06 लाख करोड़ रुपए था। NSE के प्रोविजनल डेटा के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 2,801.87 करोड़ रुपए और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1250.22 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे।