राकेश टिकैत से सवाल पूछने वाली रजनी सम्मानित होगी

0
724

बहादुरगढ़। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से सवाल पूछने वाली बेटी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। दरियापुर की रजनी गुलिया ने ढांसा बॉर्डर पर राकेश टिकैत से ज्वलंत मुद्दों पर कई सवाल पूछे थे। इस दौरान रजनी को कोई संतोषजनक उत्तर भी नहीं मिला। लेकिन भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति ने रजनी को सम्मानित करने का फैसला किया है। बता दें कि अधिग्रहीत जमीन का अधिक मुआवजा देने की मांग को लेकर गांव निलोठी में किसानों का धरना शनिवार को 51वें दिन भी जारी रहा।

भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश दलाल ने बताया कि आठ मार्च को धरनास्थल पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा। ढांसा बार्डर धरने पर राकेश टिकैत से कई ज्वलंत मुद्दों पर गंभीर सवाल करने वाली दरियापुर गांव की रजनी गुलिया को भी इस मौके पर आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर रजनी को सम्मानित किया जाएगा। 

दलाल ने बताया कि मंच का संचालन महिलाएं करेंगी और महिला किसान ही अपनी बात रखेंगी। शुक्रवार को ढांसा बॉर्डर पर किसानों के धरने के दौरान गांव दरियापुर की निवासी कानून की छात्रा रजनी गुलिया के साथ हुए व्यवहार को रमेश दलाल ने गलत बताया। उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत से एक बेटी ने सवाल पूछे लेकिन टिकैत कोई जवाब नहीं दे सके

छात्रा के हाथ से माइक छीन लिया गया। सबको अपनी बात कहने और पूछने का अधिकार है। ढांसा बॉर्डर धरने के आयोजकों ने इस बेटी की आवाज को दबाने की कोशिश की। उसे बोलने का मौका देना चाहिए था।