Stock Market: सेंसेक्स 400 अंक से अधिक फिसला, निफ्टी 23800 से नीचे

0
14

नई दिल्ली। Stock Market Updates: बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स आज यानी मंगलवार को 311 अंकों की बढ़त के साथ 78296 पर खुला और जल्द ही 78300 के पार चला गया। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 93 अंकों की तेजी के साथ 23750 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।

सुबह 10:45 बजे शेयर मार्केट की रफ्तार सुस्त हो गई । आज दिन की ऊंचाई से सेंसेक्स करीब 400 से अधिक अंक नीचे फिसल गया है। अब यह 226 अंक ऊपर 78210 पर आ गया है। निफ्टी में बढ़त अब केवल 108 अंक रह गई है और अब यह 23767 पर है।

सुबह 10 बजे शेयर मार्केट बल्लियों उछल रहा था। सेंसेक्स 78741 तक पहुंच कर अब 650 अंकों की तेजी के साथ 78635 पर था। निफ्टी भी तेजी का शानदार शतक लगाकर 177 अंकों की बढ़त के साथ 23836 पर चल रहा था।

सुबह 9:45 बजे शेयर मार्केट में लगातार सातवें सेशन में भी तेजी की पटरी पर सरपट दौड़ रहा था। सेंसेक्स 78500 के करीब पहुंच गया है। अभी 495 अंकों की उछाल के साथ 78480 पर है। निफ्टी भी तेजी का शानदार शतक लगाकर 123 अंकों की बढ़त के साथ 23781 पर है। इस तेजी के बीच निफ्टी मीडिया, मेटल, हेल्थ केयर, ऑयल एंड गैस और फार्मा इंडेक्स में कमजोरी है। जबकि, आईटी, टेलीकॉम, ऑटो, बैंक निफ्टी में तेजी का रुख है।

कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था बाजार
इससे पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने लगातार छठे सत्र के लिए रैली को बढ़ाया, बेंचमार्क निफ्टी 50 23,650 के स्तर से ऊपर बंद हुआ। सेंसेक्स 1,078.87 अंक या 1.40 प्रतिशत बढ़कर 77,984.38 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 307.95 अंक या 1.32 प्रतिशत बढ़कर 23,658.35 पर बंद हुआ।

ग्लोबल मार्केट का हाल

  • एशियन मार्केट्स
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उम्मीद से कम शुल्क लगाए जाने की उम्मीद में वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात तेजी के बाद एशियाई बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख रहा। जापान के निक्केई 225 ने 1.15 प्रतिशत की रैली की, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 0.49 प्रतिशत और कोस्डैक 0.30 प्रतिशत चढ़ा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।
  • गिफ्ट निफ्टी टुडे
    गिफ्ट निफ्टी 23,758 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 59 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।
  • वॉल स्ट्रीट का हाल
    अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को बंपर उछाल के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.42 प्रतिशत उछल कर 42,583.32 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 1.76 प्रतिशत बढ़कर 5,767.57 हो गया। नैस्डैक 2.27 प्रतिशत बढ़कर 18,188.59 पर बंद हुआ।