बीजेपी सरकार का राजस्थान में अब तक 75000 नौकरियां देने का दावा

0
5

युवा एवं रोजगार दिवस कार्यक्रम पैट कोटा में बोले सीएम भजनलाल शर्मा

कोटा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमने बजट में घोषणा की थी कि एक लाख नौकरियां देंगे और यह हम करने भी जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि हम जितनी नियुक्तियां दे रहे हैं, उसको नोट करने और गिनने के लिए कांग्रेसी अपनी जेब में डायरी पेन रख लें। वे शनिवार को राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर दशहरा मैदान के विजयश्री रंगमंच पर आयोजित युवा एवं रोजगार दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम 67,000 नौकरियां पहले दे चुके हैं। आज भी 8000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। बीजेपी सरकार ने अब तक प्रदेश में 75,000 नौकरियां दे दी हैं । जुलाई तक हम इन्हें एक लाख कर देंगे। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के समय में पेपर लीक से युवा त्रस्त हो गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में हुए पेपर लीक पर हमने एसआईटी गठित की थी, जिस पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों को पकड़ा जा रहा है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमने 16 नीतियां बनाने का काम किया है । प्रदेश में कोई भी काम नीति के जरिए ही होगा। हर क्षेत्र में स्टैंडर्ड गाइडलाइन की नीतियां होंगी और इससे हर वर्ग को फायदा मिलेगा। गांव, गरीब और किसान तक मदद पहुंचेगी। राजस्थान दिवस पर बोलते हुए सीएम भजनलाल ने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा और इंद्रयोग के दिन राजस्थान अस्तित्व में आया था।

हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इस बार भी यही योग बन रहा है। वृहद राजस्थान की स्थापना की शुभ तिथि को चुना गया था, इसीलिए हम अब हर बार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही राजस्थान दिवस मनाएंगे। कार्यक्रम में कोटा जिले के प्रभारी और सहकारिता मंत्री गौतम दक, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, एमएलए संदीप शर्मा, कल्पना देवी, ललित मीणा व कुलदीप धनखड़ मौजूद रहे।

गांव के युवाओं को नया विजन देंगे: स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि राजस्थान के बजट में हाड़ौती को स्किल यूनिवर्सिटी पशु चिकित्सा कॉलेज दिया गया है। साथ ही अन्य केंद्रीय योजनाओं से इनोवेशन के हब के रूप में राजस्थान उभरने वाला है।कोटा की धरती से निकले हुए डॉक्टर, इंजीनियर देश ही नहीं दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं।

कोटा की स्किल यूनिवर्सिटी और अन्य प्रोजेक्ट के जरिए कौशल और टेक्नोलॉजी का भी उपयोग करते हुए नौजवानों को दिशा दे सकते हैं। इसके साथ ही आने वाले समय में गांव-ढाणी में पशुपालन बढ़ेगा। साथ ही सब्जी विक्रेताओं को भी नई दिशा दी जाएगी। स्पीकर बिरला ने कहा कि हमने बजट ही नहीं अन्य योजनाओं के जरिए भी हाड़ौती के अभाव दूर करने की शुरुआत की ह। . बीते 75 साल तक जिन चीजों का अभाव हाड़ौती में था, अब हाड़ौती को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

प्रतिभागी से बातचीत: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, लेखा व अन्य विभागों में नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इनमें साल 2008 में जयपुर बम ब्लास्ट में अपनी मां को खोने वाली अनाक्षी जायसवाल को अनुकम्पा नियुक्ति मिली। इसके अलावा फार्मासिस्ट, एएनएम, नर्सिंग ऑफिसर, सुपरवाइजर, लैब असिस्टेंट, एकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चयनित कार्मिकों को नियुक्त पत्र दिए हैं।

कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अन्य जिलों को भी जोड़ा गया। इस दौरान सीएम ने बाड़मेर की एक प्रतिभागी से बातचीत करते हुए उससे पूछा कि कितने लोगों ने आपकी नियुक्ति पर बधाई दी है। घर जाकर अपने माता-पिता के चरण स्पर्श करना है। साथ ही मिठाई भी लेकर जाना व सबका मुंह मीठा करना।

प्रवेश उत्सव एप लांच: कार्यक्रम के दौरान सीएम भजनलाल ने कहा मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान का अभियान शुरू किया गया है। टीचर्स को प्रोफेशनल बनाया जाएगा। स्टूडेंट की रीडिंग एबिलिटी को बढ़ाने के लिए एआई ऐप का शुभारंभ किया गया। राजस्थान डिजिटल अटेंडेंस ऐप भी लांच हुई है। डिजिटल प्रवेशोत्सव ऐप को भी लांच किया गया।अटल ज्ञान केंद्र का भी शुभारंभ किया गया है।

राजस्थान स्किल पॉलिसी 2025 का विमोचन भी किया गया। डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिए स्कूली बच्चों को बैग और यूनिफॉर्म का पैसा ट्रांसफर किया गया है। मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना 2025 लांच की गई। निजी क्षेत्र में रोजगार पाने वाले नवनियुक्त युवाओं को 10,000 की सहायता दी जाएगी। राजस्थान युवा नीति 2025 लांच की गई है।. साथ ही द्रोणाचार्य अवार्ड पाने वाले कैंडिडेट को जमीन आवंटन शुरू किया है।