नई दिल्ली। Stock Market Closed : घरेलू शेयर बाजारों में पिछले आठ ट्रेडिंग सेशन से जारी तेजी का सिलसिला बुधवार को थम गया। दोनों बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स गिरावट में बंद हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की ट्रेड पॉलिसी को लेकर अनिश्चिताओं के बीच निवेशकों ने मुनाफावसूली को प्राथमिकता दी।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज मामूली वृद्धि के साथ 78,021.45 अंक पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरानं यह 77,194 अंक के नीचले स्तर तक फिसल गया था। अंत में सेंसेक्स 728.69 अंक या 0.93% की गिरावट लेकर 77,288.50 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 भी लगभग सपाट रहते हुए 23,700 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 23,451.70 अंक के नीचेल और 23,736 के हाई लेवल तक गया। अंत में निफ़्टी 181.80 अंक या 0.77% गिरकर 23,486.85 पर बंद हुआ।
टॉप लूजर्स
इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प, टाइटन कंपनी और महिंद्रा एंड महिंद्रा को छोड़कर बीएसई सेंसेक्स के अन्य सभी 26 शेयर बुधवार को 3.45 प्रतिशत तक के नुकसान के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
शेयर बाजार आज क्यों फिसला?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ट्रेड पॉलिसी को लेकर अनिश्चिताओं के बीच निवेशकों ने आज के कारोबार में मुनाफावसूली को प्राथमिकता दी। इसके अलावा भारतीय कंपनियों के मार्च तिमाही के नतीजों को लेकर नए अपडेट भी आए है। इनमें Q4F25 में कुछ कंपनियों के नतीजे नरम रहने का अनुमान जताया गया है। एक अन्य कारक यह चिंता है कि ‘चीन में खरीदें, भारत बेचें’ का ट्रेंड फिर से उभर सकता है। इससे विदेशी निवेशक चीनी शेयरों के सस्ते वैल्यूएशन के कारण फिर से भारतीय इक्विटी बेचना शुरू कर सकते हैं।