पानी के अंदर फोटोग्राफी करने वाला यह फोन हो गया सस्ता, जानिए ऑफर्स

0
113

नई दिल्ली। Oppo F29 Pro 5G Sale: फोटोग्राफी का शौक पूरा करने के लिए दमदार कैमरे वाला फोन तलाश रहे हैं, तो Oppo F29 Pro 5G एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। आज से भारतीय बाजार में ओप्पो F29 प्रो 5G की बिक्री शुरू होने जा रही है। सेल शाम 6 बजे से शुरू होगी और इसे कंपनी की साइट के साथ-साथ अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकेगा। इश फोन की खासियत यह है कि इससे आप पानी के अंदर भी फोटोग्राफी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, फोन मिलिट्री ग्रेड बिल्ड के साथ आता है, जिससे यह गिरने पर भी टूटता नहीं है।

फोन AI लिंकबूस्ट टेक्नोलॉजी और हंटर एंटीना आर्किटेक्चर को सपोर्ट करते हैं, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह सिग्नल की ताकत बढ़ाने में मदद करता है। फोन में 360-डिग्री आर्मर बॉडी है और ये मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H-2022 सर्टिफिकेशन को पूरा करता है। फोन अंडरवाटर फोटोग्राफी को सपोर्ट करता है और यह पानी और धूल से सुरक्षित रहने के लिए ट्रिपल IP रेटिंग IP66, IP68 और IP69 के साथ आता है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…

इतनी है Oppo F29 Pro 5G की कीमत
भारत में ओप्पो F29 प्रो 5G की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 27,999 रुपये, होती है। 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये और 12GB++256GB वेरिएंट के लिए 31,999 रुपये है। फोन की बिक्री आज शाम 6 बजे से शुरू होगी। ग्राहक इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा, फ्लिपकार्ट और अमेजन से भी खरीद सकते हैं। फोन को ग्रेनाइट ब्लैक और मार्बल व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट और अमेजन पर जारी टीजर के अनुसार, सेल में फोन ऑफर के बाद 25,200 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा।

एसबीआई कार्ड या एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहक 10 प्रतिशत तक का इंस्टैंट कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा, वे अतिरिक्त 10 प्रतिशत एक्सचेंज बोनस का लाभ भी उठा सकते हैं। खरीदार आठ महीने तक की जीरो डाउन पेमेंट स्कीम या छह महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी चुन सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस (1080×2412 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज, टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज, ब्राइटनेस लेवल 1200 निट्स है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है। प्रो वेरिएंट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट के साथ आता है, जिसे 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोडा गया है। फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड कलरओएस 15.0 पर चलता है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी रियर सेंसर, 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी सेंसर और 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। प्रो वेरिएंट का मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, फोन 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है और अंडरवॉटर फोटोग्राफी फीचर से भी लैस हैं, यानी पानी के अंदर भी फोटोग्राफी की जा सकती है।

धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए, फोन ट्रिपल IP रेटिंग (IP66, IP68 और IP69) के साथ आता है। कंपनी कता कहना है कि फोन 18 तरह के लिक्विड को झेल सकता है और फुल वॉटरप्रूफ है। फोन मजबूत भी है और मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H-2022 ड्रॉप-रेसिस्टेंट और 360-डिग्री आर्मर बॉडी सर्टिफिकेशन के साथ आता है। फोन बेहतर सिग्नल स्ट्रेंथ के लिए AI लिंकबूस्ट टेक्नोलॉजी और हंटर एंटीना आर्किटेक्चर को सपोर्ट करता है। इतनी है नहीं, फोन माइनस 35 डिग्री में भी कई घंटों तक काम कर सकता है।

फोन में 6000mAh की बैटरी है, जो 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सेफ्टी के लिए, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, ओटीजी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। 180 ग्राम वजनी यह फोन केवल 7.55 एमएम पतला है।