दाधीच महिला मंडल ने कैटवॉक और नृत्य प्रतियोगिता के साथ मनाया ‘गणगौर महोत्सव’

0
42

कोटा। दाधीच महिला मंडल’ ने शनिवार को कोटा में भव्य गणगौर महोत्सव का आयोजन किया। समाज की सभी आयु वर्ग की महिलाओं ने इस पारंपरिक उत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लेकर इस पर्व को यादगार बना दिया।

महिला अध्यक्षा स्मिता शर्मा और महामंत्री अम्बिका शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का आरंभ ‘कुलदेवी मां दधिमती’ एवं ‘ईसर गणगौर’ की प्रतिमाओं के समक्ष पूजा-अर्चना से हुआ। समाज की वरिष्ठ महिलाओं, विशेष आमंत्रित न्यायाधीशों, महिला मंडल की अध्यक्षा स्मिता शर्मा तथा महामंत्री अम्बिका शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

प्रतियोगिताओं में जज राजकीय विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापक शिल्पा शर्मा एवं सिमरन सोलंकी रही। उन्होने प्रतिभागियो के आत्मविश्वास, नृत्य व श्रृंगार के आधाार पर उन्हे अंक दिए। महामंत्री अम्बिका दाधीच ने बताया कि प्रतियोगिता दो समूहों 25 से 45 वर्ष आयु वर्ग तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्गों में आयोजित की गई।

प्रथम चरण परिचय दौर का रहा जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपना परिचय प्रस्तुत किया। द्वितीय चरण में कैटवॉक प्रतियोगिता तथा तृतीय चरण में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यक्ष स्मिता शर्मा ने बताया कि 25-45 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम ​स्थान अंतिमा दाधीच व द्वि​तीय स्थान खुशबू दाधीच तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम पायदान ज्योति पुरोहित ने जीता व दूसरे स्थान पर मीनाक्षी शर्मा रही।

सभी विजेताओं को न्यायाधीशों के हाथों पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया, जिससे सभी प्रतिभागियों के बीच उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा। अंत में दाधीच महिला मंडल की अध्यक्षा स्मिता शर्मा और महामंत्री अम्बिका शर्मा ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और कार्यकारिणी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।