Stock Market: सेंसेक्स 191 अंक गिरकर 77415 पर, निफ्टी 23500 के ऊपर बंद

0
8

नई दिल्ली। Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुए। उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 191.51 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 77,414.92 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह सूचकांक 420.81 अंक या 0.54 प्रतिशत गिरकर 77,185.62 अंक पर पहुंच गया था।

दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 72.60 अंक या 0.31 प्रतिशत गिरकर 23,519.35 पर आ गया। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 में सेंसेक्स अब तक सेंसेक्स 3,763.57 अंक या 5.10 प्रतिशत और निफ्टी 1,192.45 अंक या 5.34 प्रतिशत तक मजबूत हुआ है।

सेंसेक्स में शामिल इंडसइंड बैंक में 3.50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। एचसीएल टेक, मारुति, इंफोसिस, जोमैटो, पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और अल्ट्राटेक सीमेंट भी पिछड़ गए। कोटक महिन्द्रा बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, नेस्ले और भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी रही।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “घरेलू स्तर पर बाजार की तेजी थम गई है, क्योंकि निवेशक ऑटो, सहायक उपकरण, फार्मा और अन्य क्षेत्रों पर इन टैरिफ के प्रभाव का मूल्यांकन कर रहे हैं।”

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, “बाजार एक और सत्र के लिए सीमित दायरे में रहा, समेकन चरण जारी रहने के कारण इसमें लगभग आधा प्रतिशत की गिरावट आई। निवेशक अगले निर्णायक कदम के लिए नए संकेतों का इंतजार कर रहे हैं, जबकि टैरिफ वार्ता को लेकर अनिश्चितता के कारण तेजी सीमित हो रही है।” बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.68 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप सूचकांक में 0.35 प्रतिशत की गिरावट आई।

बीएसई क्षेत्रीय सूचकांकों में बीएसई फोकस्ड आईटी में सबसे अधिक 1.87 प्रतिशत की गिरावट आई, इसके बाद आईटी (1.77 प्रतिशत), रियल्टी (1.44 प्रतिशत), टेक (1.39 प्रतिशत), यूटिलिटीज (1.08 प्रतिशत) और ऑटो (1.07 प्रतिशत) का स्थान रहा।

इस हफ्ते 509 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स
बीते एक हफ्ते की बात करें तो बीएसई बेंचमार्क सूचकांक 509.41 अंक या 0.66 प्रतिशत चढ़ा, वहीं निफ्टी में 168.95 अंक या 0.72 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गई। बीएसई में 2,499 शेयरों में गिरावट आई, 1,497 में तेजी आई और 123 शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। सोमवार को ईद-उल-फितर के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 11,111.25 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत बढ़कर 74.16 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स 317.93 अंक या 0.41 प्रतिशत चढ़कर 77,606.43 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 105.10 अंक या 0.45 प्रतिशत चढ़कर 23,591.95 अंक पर बंद हुआ था।