कोटा। अग्रसेन वेलफेयर महिला सोसाइटी द्वारा शनिवार को गीता भवन में गणगौर उत्सव का आयोजन किया गया। महिला जिला अध्यक्ष रुचि अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी महिलाओं ने गणगौर थीम पर पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया।
कार्यक्रम संयोजक मनीषा जैन, लिना गोयल, मीना अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम श्रृंखला में सोलह श्रृंगार गेम, गणगौर तंबोला हाउजी, पार्वती ईशर जी से संबंधित प्रश्नोत्तरी, गणगौर क्वीन, बेस्ट मेहंदी, बेस्ट डांस परफॉर्मेंस, बेस्ट ड्रेस एवं गणगौर क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गणगौर क्वीन ज्योति अग्रवाल बनी।
सोलह श्रृंगार गेम में प्रथम स्थान शिवांगी अग्रवाल एवं द्वितीय स्थान शिल्पा अग्रवाल ने प्राप्त किया। बेस्ट डांस परफॉर्मेंस की विजेता मनीषा जैन रही। मेहंदी प्रतियोगिता की विजेता अनीता मित्तल रही। बेस्ट हेयर स्टाइल नीलम अग्रवाल, बेस्ट ड्रेस लक्ष्मी अग्रवाल, बेस्ट मेकअप में नीलम अग्रवाल विजेता रही।
माधवी मंच की संरक्षिका अनीता मित्तल एवं दीप्ति अग्रवाल ने सभी प्रतियोगिताओं का निष्पक्ष जजमेंट किया। अग्रसेन वेल्फेयर सोसाइटी के संरक्षक संजय गोयल, जगदीश प्रॉपर्टी वाले, डॉ. आरके राजवंशी, महामंत्री हनुमान प्रसाद , उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का महिला कार्यकारिणी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष सुनीता गर्ग, सिंधु राजवंशी, नेहा अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, आशा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, मीना अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, बरखा अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल पदाधिकारी उपस्थित रही। महामंत्री अनीता मित्तल ने सभी पदाधिकारियों का सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।