कोटा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए 54 करोड़ देगा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड

0
377

कोटा। पाॅल्यूशन कंट्राेल बोर्ड की आर्थिक मदद से दाेनाें ही नगर निगमाें द्वारा शहर का पाॅल्यूशन कम करने और सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए तैयार किए गए 54 कराेड़ रुपए के प्रस्ताव बुधवार काे कलेक्टर उज्ज्वल राठाैड़ की अध्यक्षता में हुई पर्यावरण समिति की बैठक में पारित कर दिए गए। अब इस राशि में से उत्तर और दक्षिण नगर निगम सफाई के लिए संसाधन खरीदेंगे और सीवरेज व्यवस्था के अधूरे पड़े कार्याें काे पूरा करेंगे।

इसके लिए पाॅल्यूशन कंट्राेल बाेर्ड और दाेनाें नगर निगम के अधिकारियाें के बीच हुई बैठक में पिछले दिनाें प्रस्ताव तैयार कर इसके लिए बनाई गई टाॅस्क फाेर्स कमेटी काे भेजा गया था। कमेटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर उज्ज्वल राठाैड़ ने इसके लिए बुधवार काे पर्यावरण समिति की बैठक बुलाई। इसमें उत्तर निगम से वासुदेव मालावत, चीफ इंजीनियर प्रेमशंकर शर्मा, एक्सईएन प्रकाश शर्मा, दक्षिण से अयुक्त कीर्ति राठाैड़, एसई राकेश शर्मा व एक्सईएन एक्यू कुरैशी शामिल हुए।

पाॅल्यूशन कंट्राेल बाेर्ड की तरफ से अधिकारी राकेश गुप्ता थे। बैठक में सरकार की तरफ से तय किए गए 9 बिंदुओं पर चर्चा हुई। उसी पैरामीटर पर 54 कराेड़ रुपए खर्च करने की शर्त बताई गई। इस पर दाेनाें निगम की तरफ से बनाए गए प्रस्ताव काे उस पैरामीटर पर आंके गए। इसमें से एक भी निरस्त नहीं हुआ। उल्टा उत्तर नगर निगम के ताे 27 कराेड़ की बजाय 36 कराेड़ के प्रस्ताव पास हुए। अब उनमें से काेई भी कार्य हटाकर 27 कराेड़ के भीतर आने वाले कार्य ही करवाए जाएंगे।