दिल्ली मंडी/ दाल मिलों की मांग बढ़ने से अरहर और मसूर तेज, चना नरम

0
423

नई दिल्ली। स्थानीय दाल मिलों के साथ ही व्यापारियों की मांग बढ़ने से शुक्रवार को दिल्ली के नया बाजार में अरहर के साथ ही मसूर की कीमतों में तेजी आई। व्यापारियों के अनुसार दालों में खुदरा के साथ ही थोक बाजारों में मांग बढ़ने लगी है।

मुंबई और अन्य घरेलू बाजारों से मजबूती के संकेत के साथ, बर्मा लाईन की नई अरहर के चेन्नई से हाजिर डिलीवरी के सौदे 100 रुपये बढ़कर 6,900 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हुए। अरहर की कीमतें चेन्नई में 125 रुपये बढ़कर भाव 6,600 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, आयातित अरहर का स्टॉक कम होने के कारण बिकवाली कमजोर रही। कर्नाटक लाईन की नेफेड की खरीदी हुई पुरानी अरहर के दाम भी 100 रुपये बढ़कर 7,075 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गए। हरियाणा में नई घरेलू अरहर भी सीमित आवक होने के कारण 50 रुपये बढ़कर 6,300 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई।

दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से मध्य प्रदेश और कनाडा की मसूर की कीमतों में 50 से 75 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 5,900 और 5,775 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। हालांकि घरेलू बाजार में बढ़े भाव में स्टॉकिस्टों की खरीद कमजोर थी। उत्पादक मंडियो में आयातित मसूर का स्टॉक ज्यादा है, साथ ही आने वाले दिनों में उत्पादक मंडियों में नई फसल की बढ़ेगी, इसलिए मसूर में बढ़े भाव में खरीद कर व्यापार नहीं करना चाहिए।

दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से कनाडा की मसूर के दाम मुंबई, कोलकाता, मुंद्रा, कांडला और हजीरा बंदरगाह पर तथा ऑस्ट्रेलिया मसूर के दाम मुंबई और कोलकाता में शुक्रवार को दूसरे दिन भी 75 से 200 रुपये प्रति क्विंटल तेज हुए। मसूर दाल में थोक के साथ ही खुदरा बाजार में ग्राहकी अच्छी रही, तथा इसमें 100 रुपये की तेजी आकर दाम 6,450 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, तथा इन भाव में अच्छा व्यापार हुआ।

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के प्रमुख बाजारों में दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से देसी मसूर की कीमतों में क्वालिटीनुसार 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई। दिल्ली और कटनी के मिलर्स की मांग बराबर बनी रही। हालांकि, ईंधन की कीमतों में वृद्धि, नए ई-वे बिल और जीएसटी के विरोध में व्यापारियों द्वारा देशव्यापी हड़ताल का आह्वान करने के कारण आज मध्यप्रदेश के प्रमुख बाजार बंद थे। वायदा में आई नरमी से दोपहर बाद चना की कीमतों में 25 रुपये का मंदा आकर भाव राजस्थानी चना के 4,950 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के 4,900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।