विश्व गोरैया दिवस: JCI कोटा स्टार बनाएगा गोरैया कॉलोनी, संरक्षण की मुहिम शुरू

0
40

कोटा। Sparrow Protection: जेसीआई कोटा स्टार की ओर से गौरैया संरक्षण की मुहिम शुरु की जाएगी। संस्था के अध्यक्ष तनुज खण्डेलवाल ने बताया कि संस्था के सदस्यों के सहयोग से गोरैया कॉलोनी बनाई जाएगी। साथ ही, उनके लिए दाना पानी की व्यवस्था भी की जाएगी।

जेसीआई कोटा स्टार के कार्यक्रम मेंटर संजय गोयल ने बताया कि घर आंगन में चहचहाने वाली गोरैया विलुप्त होने की कगार पर है। शहर में तेजी से गोरैया की संख्या घट रही है। यही वजह है कि अब गोरैया देखने को नहीं मिलती है।

चेयरपर्सन रितु खण्डेलवाल ने बताया कि सदस्यों को गत्ते और बोरे के कृत्रिम आशियाने व घोंसलों का वितरण करेंगे। 5-5 घोसले की गौरैया कॉलोनी बनाई जाएगी। इसी के तहत आज 3 सदस्यो के घरों में गोरैया कालोनी बनाई गई। सचिव राजकुमार मित्तल ने संस्था के बच्चों से आग्रह किया कि घर में घोंसला नहीं है तो चप्पल, जूते के छोटे डिब्बे में गोल छेद करके या छोटी मटकी का बर्ड हाउस बना सकते हैं।

गौरैया अपना घोंसला उसमें आराम से बना लेती हैं। गर्मी का समय आ रहा है। गौरैया के लिए दाना और पानी की व्यवस्था जरूर करें। इस पक्षी को गर्मी बहुत सताती है। इसे नहाना भी बहुत पसंद है। छत पर छायादार स्थान पर पानी की व्यवस्था करें। इस अवसर पर जूनियर प्रेसिडेंट रचित बजाज, ईवा, महिमा, व्याख्या, वर्णिका, जीयांश, प्रत्युष, परम, विवान, कुहक, नक्ष, वृंदा, गिन्नी, भव्य, चिया, रीत, शौर्य, धवल, रेयांश उपस्थित थे।