दिल्ली बाजार/ विदेशी बाजारों में तेजी से तेल-तिलहन की कीमतों में सुधार

0
778

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को मूंगफली, सोयाबीन, बिनौला,कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार दर्ज हुआ। तेल उद्योग के जानकार सूत्रों के अनुसार मलेशिया एक्सचेंज में लगभग दो प्रतिशत और शिकागो एक्सचेंज में लगभग डेढ़ प्रतिशत का सुधार आया जिसका देशी तेल तिलहन कीमतों पर भी अनुकूल असर हुआ और लगभग सभी की कीमतों में सुधार आया।

उन्होंने कहा कि सामान्य कारोबार के बीच सरसों के भाव पूर्ववत रहे। जबकि निर्यात और स्थानीय मांग होने से मूंगफली दाना और तेल कीमतों में सुधार आया। शिकागो एक्सचेंज में तेजी की वजह से सोयाबीन तेल तिलहन कीमतों में भी सुधार दर्ज हुआ। मलेशिया एक्सचेंज में लगभग दो प्रतिशत का सुधार होने और पामोलीन की मांग बढने से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार का रुख रहा। बाजार में सोमवार को थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 6,325 – 6,375 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 5,675- 5,740 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,300 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,275 – 2,335 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,940 -2,090 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,070 – 2,185 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 11,100 – 15,100 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,150 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,700 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,850 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 9,920 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,600 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 11,450 रुपये। पामोलिन कांडला 10,700 (बिना जीएसटी के) सोयाबीन तिलहन मिल डिलीवरी 4,750- 4,800 रुपये, लूज में 4,635- 4,685 रुपये मक्का खल (सरिस्का) 3,525 रुपये प्रति क्विंटल।