नई दिल्ली। सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतों में उछाल देखा गया। सोने की कीमतों में लगातार पांच कारोबारी सत्रों से चली आ रही गिरावट के रुख पर ब्रेक लग गया। सोना 94 रुपये की तेजी के साथ 46,877 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के रुख के बीच आज गोल्ड के दाम बढ़ गए। पिछले कारोबारी दिन गोल्ड 46,783 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। आज चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली है। यह 340 रुपये बढ़कर 68,391 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी दिन चांदी 68,051 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों प्रति औंस 1,815 अमेरिकी डॉलर और 27.16 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिका में रोजगार के निराशाजनक आंकड़े और वहां प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद के बीच सोने की कीमतों में तेजी रही। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (कमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, ‘दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में रिकवरी को लेकर अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों में गिरावट से सोने की कीमतों में तेजी देखी गई।
आज घरेलू वायदा बाजार में शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच अप्रैल, 2021 वायदा के सोने की कीमत 95 रुपये की गिरावट के साथ 47,161 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करती दिखी। एमसीएक्स पर सोमवार को वायदा चांदी का भाव 318 रुपये की गिरावट के साथ 68,420 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार सुबह कॉमेक्स पर मार्च, 2021 वायदा की चांदी की कीमत 0.32 फीसद या 0.09 डॉलर की तेजी के साथ 27.11 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी।