143 युवक युवतियों ने परिचय सम्मेलन में बताई अपने मन की बात, कैसा हो जीवन साथी
कोटा। खारवाल खारोल समाज समिति का दो दिवसीय महाअधिवेशन शनिवार को शिवपुरा स्थित भीतरिया कुंड गार्डन पर प्रारम्भ हुआ। पहले दिन के मुख्य अतिथि बद्रीलाल खारोल लालरी वाले थे। वहीं अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम खारोल ने की।
इस दौरान विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें 143 युवक युवतियों और उनके परिजनों ने मंच से परिचय दिया। उन्होंने अपनी पसंद नापसंद बताते हुए योग्य रिश्तों की चाह रखी। किसी ने नौकरी पेशा तो किसी नए व्यवसायी जीवनसाथी की चाहत बताई। किसी ने परिवार के साथ निभा कर चलने वाली जीवनसंगिनी की इच्छा व्यक्त की।
इस दौरान समाज के सामाजिक एवं राजनीतिक उत्थान, समाज सुधार, जरूरतमंदों को आर्थिक स्वावलंबन प्रदान करने, समाज की विशिष्ट एवं सामाजिक समरसता को लेकर परिचर्चा आयोजित की गई।
महाअधिवेशन में राजस्थान के अलावा दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और गोवा से प्रतिनिधि पहुंचे थे। रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत काव्य पाठ का आयोजन किया गया। कवि किशन प्रणय और धर्मेंद्र खारोल ने “म्हारा खून में कदी आईरन की कमी नं होवै.. म्हारा खून में चंबल बहै छै..” सरीखी कविताओं से सराबोर किया।
सत्यनारायण खारवाल ने बताया कि महाधिवेशन में पहले दिन चेनाराम सुमेरपुर, मदनलाल रामसर, भगवान लाल खारोल, बाबूलाल खारोल, मोहनलाल खारोल, भागचंद खारोल, हीरालाल खारोल सूरत, नरेश खारोल दिल्ली, नरेश खारोल मालपुरा समेत कई लोग मौजूद रहे।
सामाजिक बिन्दुओं पर होगी चर्चा
कार्यक्रम संयोजक सत्यनारायण खारवाल ने बताया कि रविवार को प्रातः 9 बजे दूसरे दिन का अधिवेशन प्रारंभ होगा। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, मेधावी छात्र-छात्राओं, वरिष्ठजन, प्रबुद्धजनों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया जाएगा। इसके बाद 12 बजे खारवाल खारोल समाज समिति कोटा संभाग की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण होगा। दूसरे दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। वहीं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक शांति धारीवाल, संदीप शर्मा, कल्पना देवी, मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, अजमेर के जिला प्रमुख भगवान सिंह पलाड़ा अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे।