जयपुर। आगामी बजट को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा विधायकों से सुझाव लेना शुरू कर दिया है। साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा भी की जा रही है।
इसी कड़ी में शनिवार से 3 दिन तक संभागवार बैठक होगी. पहले दिन कोटा संभाग के विधायकों और मंत्रियों के साथ संवाद किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री शर्मा ने बीजेपी विधायकों और मंत्रियों को जनकल्याणकारी योजना में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही विधायकों की समस्याओं और उनके सुझाव भी सुने।
मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जन-कल्याणकारी योजनाओं को तेजी से लागू करने और विकास परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में कोटा संभाग के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में चल रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पेश की गई।
जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में जनता को हो रही समस्याओं और उनके समाधान के लिए सुझाव भी प्रस्तुत किए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार विकास के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री शर्मा ने आगामी बजट को लेकर भी सुझाव लिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जवाबदेह है। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि विधायक यह ध्यान रखें कि जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो।
बता दें कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 28 से 30 दिसंबर को फीडबैक बैठक ले रहे हैं। पहले दिन कोटा संभाग के विधायकों से बात की। 29 दिसंबर को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक जोधपुर, दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक उदयपुर, शाम 5 से शाम 7 बजे तक भरतपुर संभाग के विधायकों से संवाद करेंगे। इसी प्रकार 30 दिसंबर को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक अजमेर, दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक बीकानेर, शाम 5 से शाम 7 बजे तक जयपुर संभाग के विधायकों से फीडबैक लेंगे।
इन प्रमुख बिंदुओं पर हुई चर्चा
- जनवरी में होने वाले रोजगार उत्सव, उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह के साथ ही विधायकों द्वारा अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की पुस्तिका जारी किए जाने के संबंध में
- संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर एवं आपातकाल को लोकतंत्र की हत्या के रूप में मनाने पर चर्चा
- अटल ज्ञान केंद्र की आगामी योजना पर चर्चा
- विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की स्थिति पर चर्चा
- खेल-कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा
- टीबी मुक्त अभियान को लेकर चर्चा
- पंच गौरव कार्यक्रम (एक जिला-एक उत्पाद, एक जिला-एक प्रजाति, एक जिला-एक खेल, एक जिला-एक उपज, एक जिला-एक स्थल) के दिशा निर्देशों पर चर्चा
- आगामी बजट और प्रदेश के विकास के रोडमैप को लेकर सुझाव
बजट के लिए जनहित से जुड़े कार्यों की सूची भेजें
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने दूरगामी सोच के साथ पिछला बजट प्रस्तुत किया था, जिसकी हर तरफ सराहना हुई। उन्होंने कहा कि आगामी बजट को भी राज्य की जनता के लिए सार्थक और समावेशी बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। उन्होंने विधायकों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जनहित से जुड़े कार्यों की प्राथमिकता के आधार पर सूची बनाकर भेजें, ताकि उन कार्यों को आगामी बजट में शामिल किया जा सके।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर, विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, संदीप शर्मा, कालूराम, कंवरलाल, राधेश्याम बैरवा, ललित मीणा, कल्पना देवी, गोविंद प्रसाद, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) शिखर अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।