Redmi का यह 5G नया फोन 10 हजार से कम में खरीदने का मौका, जानिए ऑफर्स

0
13

नई दिल्ली। Redmi A4 5G :अमेजन पर ग्राहकों को ढेरों स्मार्टफोन्स पर बड़ी छूट दी जा रही है। अगर आप 10 हजार रुपये से कम में एक नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। क्योंकि, हम आपको यहां Xiaomi के एक फोन पर मिल रही जबरदस्त डील के बारे में बताने जा रहे हैं। ये फोन 50MP कैमरा और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर जैसे फीचर्स के साथ आता है। आइए जानते हैं क्या है पूरी डील।

दरअसल हम यहां आपको Redmi A4 5G पर मिल रही एक डील के बारे में बताने जा रहे हैं। अमेजन पर इस फोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को अभी 11,999 रुपये वाली MRP प्राइस की जगह 9,498 रुपये में लिस्ट किया गया है।

यहां ग्राहकों को 21 प्रतिशत का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही कूपन के जरिए ग्राहक 500 रुपये की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। इससे फोन की कीमत 8,998 रुपये हो जाएगी। आपको बता दें कि फोन 4GB + 64GB वेरिएंट में भी आता है। हालांकि, इस वेरिएंट पर कूपन डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।

ग्राहकों को अमेजन पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है। साथ ही 9,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। हालांकि, पुराने फोन का अच्छी कंडीशन में होना भी जरूरी है। रेडमी का ये फोन पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। इस फोन को पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया गया था।

Redmi A4 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो+नैनो) वाला Redmi A4 5G एंड्रॉयड 14-बेस्ड हाइपरओएस पर चलता है और इसे दो साल तक ओएस अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.88-इंच HD+ (720×1640 पिक्सल) LCD स्क्रीन है। हैंडसेट 4nm स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 चिप से लैस है, जिसे 4GB LPDDR4X रैम के साथ पेयर किया गया है।

फोटो और वीडियो के लिए, Redmi A4 5G में f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, साथ ही यहां एक अननोन सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है है। Redmi A4 5G के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।

Redmi A4 5G पर आपको 128GB तक का UFS 2.2 स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल करके 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल हैं। Redmi A4 5G की बैटरी 5,160mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।