Stock Market: सेंसेक्स 135 अंक सुधर कर 78607 पर, निफ्टी 23800 के पार खुला

0
4

नई दिल्ली। Stock Market Opened सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर मार्केट की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 135 अंकों के फायदे के साथ 78607 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 51 अंकों की तेजी के साथ 23801 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।

सुबह 9.38 बजे मार्केट खुलते ही यह 300 अंक की बढ़त लेकर 78,783.96 तक पहुंच गया। सुबह 9:25 बजे सेंसेक्स 242.78 अंक या 0.31% की बढ़त के साथ 78,715.26 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 भी तेजी के साथ 23,801.40 अंक पर खुला। सुबह 9:25 बजे यह 92.35 अंक या 0.39 फीसदी की मजबूती लेकर 23,842.55 पर कारोबार कर रहा था।

एक्सपर्ट्स के अनुसार, शार्ट टर्म में कोई प्रमुख ट्रिगर नहीं होने के कारण बाजार के मौजूदा स्तर के करीब कारोबार करने की संभावना है। जबकि निवेशक दिसंबर तिमाही की कंपनी नतीजों के सीजन का इंतजार कर रहे हैं, जो बाजार को दिशा देने वाला अगला महत्वपूर्ण कारण हो सकते है।

ग्लोबल मार्केट का हाल

  • एशियाई बाजारों:आज जापान का निक्केई 225 0.51 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.56 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.58 प्रतिशत और कोस्डैक 0.61 प्रतिशत गिरा।
  • गिफ्ट निफ्टी टुडे: गिफ्ट निफ्टी 23,916 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 3 अंकों की छूट है। यह भारतीय शेयर बाजार के लिए एक फ्लैट शुरुआत का संकेत दे रहा था।
  • वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को हल्के ट्रेडिंग वॉल्यूम और बढ़ते अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड के बीच मिश्रित बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.07 प्रतिशत बढ़कर 43,325 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 0.04 प्रतिशत घटकर 6,037 पर। नैस्डैक कंपोजिट भी 0.05 प्रतिशत गिरकर 20,020 पर बंद हुआ।