नई दिल्ली। OnePlus 13 और OnePlus 13R फोन को 7 जनवरी को भारत और चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने स्मार्टफोन के डिजाइन, कलर ऑप्शन्स और अवेलिबिलिटी और कई मेजर फीचर्स का खुलासा कर दिया है।
अब लॉन्च से पहले, भारत में बेस OnePlus 13 की प्राइस रेंज को लेकर जानकारी सामने आई है। साथ ही दोनों अपकमिंग हैंडसेट के संभावित रैम और स्टोरेज ऑप्शन्स को लेकर भी जानकारी मिली है। OnePlus 13R को OnePlus Ace 5 का रीबैज्ड वर्जन होने की उम्मीद है, जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था। वहीं, फ्लैगशिप OnePlus 13 को अक्टूबर में चीन में उतारा गया था।
OnePlus 13 की संभावित कीमत
टिप्स्टर योगेश बरार (@heyitsyogesh) के X पर शेयर किए गए पोस्ट के मुताबिक, वनप्लस 13 की कीमत भारत में 67,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच हो सकती है। टिप्स्टर कहा कि फोन दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। गौरतलब है कि पिछले OnePlus 12 के 12GB + 256GB और 16GB + 512GB ऑप्शन्स को क्रमशः 64,999 रुपये और 69,999 रुपये में पेश किया गया था।
टिपस्टर के मुताबिक, साथ में लॉन्च होने वाले OnePlus 13R के एक ही रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन को उतारा जा सकता है। हालांकि, OnePlus 12R को 8GB + 128GB और 16GB + 256GB ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया था, जिनकी कीमत क्रमशः 39,999 रुपये और 45,999 रुपये थी। बाद में 42,999 रुपये में 8GB + 256GB वेरिएंट भी पेश किया गया था। OnePlus 13R की प्राइस रेंज के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
OnePlus 13 और OnePlus 13R के फीचर्स
OnePlus 13 को भारत में आर्कटिक डॉन, ब्लैक एक्लिप्स और मिडनाइट ओशन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। जबकि OnePlus 13R एस्ट्रल ट्रेल और नेबुला नोयर शेड्स में आएगा। दोनों फोन वनप्लस इंडिया वेबसाइट के साथ-साथ अमेजन के जरिए देश में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
Snapdragon 8 Elite और Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएंगे। दोनों हैंडसेट में 6,000mAh की बैटरी होगी और ये AI-सपोर्टेड फोटो एडिटिंग और नोट-टेकिंग फीचर्स के साथ आएंगे। OnePlus 13 में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 और IP69 रेटिंग भी होगी।