Stock Market: सेंसेक्स 226 अंक चढ़ कर 78700 के करीब, निफ्टी 23800 के पार बंद

0
9

Stock Market Closed : नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए हैं। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.29 प्रतिशत या फिर 226.59 अंक की तेजी के साथ 78,699.07 पर और निफ्टी 0.27 प्रतिशत या फिर 63.20 अंक की तेजी के साथ 23,813.40 पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स का इंट्रा-डे हाई 79,043.15 और निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 23,938.85 अंक रहा है। बता दें, इंडेक्स की तेजी में आज आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा और महिंद्रा का योगदान सबसे अधिक रहा है।

सेंसेक्स में आज टॉप 30 में 20 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सबसे अधिक तेजी महिंद्रा एंड महिंद्रा में देखने को मिली है। इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। दूसरी तरफ से सबसे अधिक गिरावट एसबीआई, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स के शेयरों में देखने को मिली है।

243 कंपनियों के शेयरों में लगा है अपर सर्किट
बीएसई के डाटा के अनुसार 4087 कंपनियों के शेयर आज ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध थे। जिसमें बाजार बंद होने के समय पर 1944 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। वहीं, 2024 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। 119 कंपनियों के शेयरों की कीमतों में कोई असर नहीं पड़ा है। बता दें, बीएसई में 243 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। और 319 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।