मुंबई। हफ्तेभर में BSE सेंसेक्स 4,446 अंक चढ़ा है। सेक्टर के लिहाज से बैंकिंग शेयर सबसे आगे रहे। BSE बैंक इंडेक्स में 16% की बढ़त दर्ज की गई। इस दौरान 10 सबसे बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप भी 5.13 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। इसमें सबसे ज्यादा HDFC बैंक का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 8.79 लाख करोड़ रुपए हो गया है। NSDL के मुताबिक फरवरी में 5 कारोबारी दिन में विदेशी निवेशकों (FII) ने 12,213 करोड़ रुपए का निवेश कर चुके हैं।
अच्छे तिमाही नतीजों का भी सपोर्ट
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेस के रिसर्च हेड विनोद नायर के मुताबिक बजट के चलते शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की गई। क्योंकि इसमें सरकारी बैंकों के प्राइवेटाइजेशन और नॉन-परफॉर्मिंग असेट (NPA) रिस्ट्रक्चर करने की बात कही गई। इससे बैंकिंग शेयरों में रिकॉर्ड रैली रही। साथ ही बाजार को मजबूत तिमाही नतीजों का भी सपोर्ट मिला। हालांकि हफ्ते के अंत में बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को भी मिली।
सबसे ज्यादा SBI का शेयर 39% चढ़ा
बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा SBI का शेयर चढ़ा है। 30 सालों में पहली बार शेयर एक हफ्ते में 39% से ज्यादा चढ़ा है। बैंक का मार्केट कैप भी 99 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 3.50 लाख करोड़ रुपए हो गया है। HDFC का मार्केट कैप 61.83 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 4.89 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इसी तरह ICICI बैंक की मार्केट वैल्यू भी 53.60 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 4.24 लाख करोड़ रुपए हो गया है। कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप भी 53.39 हजार करोड़ रुपए बढ़ा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 51.25 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 12.19 लाख करोड़ रुपए हुआ है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे
हफ्ते में IT सेक्टर की कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैप 13 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 5.41 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप भी 1,633 हजार करोड़ रुपए बढ़ा है। हालांकि मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे है। इसके बाद टीसीएस, HDFC बैंक और इंफोसिस का नंबर आता है।