मुंबई। आज से 2021 के IPO सीजन की शुरुआत हो रही है। पहला इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 18 जनवरी को खुलेगा और 20 को बंद होगा। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) IPO से 4,633 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसका प्राइस बैंड 25- 26 रुपए तय किया गया है।
575 शेयरों के लिए कर सकते हैं आवेदन
IRFC सरकारी कंपनी है। इसमें कम से कम 575 शेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक लॉट में 575 शेयर रखे गए हैं। अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन किया जा सकता है। रेलवे की कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) पहले ही IPO ला चुकी है। रेल विकास निगम का भी IPO जल्द ही आने वाला है।
IRFC शुक्रवार को एंकर निवेशकों से करीब 1,398 करोड़ रुपए जुटा चुकी है। इसके लिए कंपनी ने कुल 31 एंकर निवेशकों को 26 रुपए प्रति शेयर की दर से 33 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए। इन एंकर निवेशकों में HDFC ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड, निप्पॉन लाइफ इंडिया ट्रस्टी लिमिटेड, सिंगापुर सरकार, कुवैत इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी फंड, कोटक महिंद्रा (इंटरनेशनल) लिमिटेड, गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) PTE और टाटा AIG जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड शामिल हैं।
IPO में जारी होंगे 178 करोड़ शेयर
सरकारी कंपनी के IPO में करीब 178.20 करोड़ शेयर जारी किए जा रहे हैं। इसमें 118.80 करोड़ शेयर तो फ्रेश इश्यू हैं, जबकि 59.40 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए रखे जा रहे हैं। IRFC अपने पूरे पेड-अप कैपिटल का करीब 13.64% शेयर इस IPO के जरिए जारी कर रही है, जिससे सरकार करीब 4,633.4 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। IPO के बाद कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 86.4% हो जाएगी। इस IPO में 50 लाख शेयर IRFC के कर्मचारियों के लिए रिजर्व होगा। IPO से जुटाये फंड का इस्तेमाल बिजनेस के ग्रोथ के लिए भविष्य में पूंजी की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में करेगी।