Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन 12GB रैम के साथ 21 जनवरी को होगा लॉन्च

0
535

नई दिल्ली। चीन की फोन मेकर कंपनी वीवो नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X60 Pro+ लाने वाली है। स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर, हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 55वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। कंपनी ने बताया कि फोन को 21 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी की X60 सीरीज का सबसे महंगा मॉडल होगा। सबसे पहले फोन को चीन में उतारा जाएगा।

कैसा होगा प्रोसेसर और कैमरा
वीवो एक्स60 प्रो+ कंपनी का पहला स्मार्टफोन हो सकता है, जो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आएगा। कंपनी ने इस बात की पुष्टि तो नहीं की है और न ही स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। चीन के एक रिटेलर ने कुछ दिनों पहले एक पोस्टर जारी किया था, उसमें दावा किया गया था कि फोन में ZEISS लेंस के साथ अडवांस क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो लो-लाइट फोटोग्राफी और हाई क्वालिटी ऑडियो के लिए शानदार काम करेगा।

यह स्मार्टफोन 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट और बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी दिखा था, जहां से फोन के कुछ दूसरे स्पेसिफिकेशंस का पता चला था। स्मार्टफोन में 55वॉट फास्ट चार्जिंग और 12 जीबी की रैम मिल सकती है। यह एंड्रॉइड 11 पर काम करेगा और इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल देखने को मिलेगा।

बता दें कि कंपनी ने Vivo X60 और X60 Pro स्मार्टफोन्स को पिछले महीने ही लॉन्च किया था। ये दोनों ही फोन सैमसंग के Exynos 1080 प्रोसेसर पर काम करते हैं और इनका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट व HDR 10+ सपोर्ट करता है। दोनों फोन में 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी की स्टोरेज मिलती है। सीरीज के प्रो मॉडल में बेहतर कैमरा मिलता है। वीवो X60 की शुरुआती कीमत CNY 3,498 (करीब 39,000 रुपये) और X60 Pro की कीमत CNY 4,498 (करीब 50,000 रुपये) है।