कोटा। नया साल शहर के विकास के हिसाब से काफी अहम हाेगा। फरवरी से शहर में कई बड़े प्रोजेक्ट की डेडलाइन पूरी होनी शुरू हो जाएगी। इसमें शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने से लेकर पार्किंग के बड़े प्रोजेक्ट भी शामिल होंगे। अनंतपुरा से लेकर स्टेशन के तक की 25 किलाेमीटर तक की सड़क बिना रेड लाइट वाली हाे जाएगी।
इस पर वर्तमान में 3 चाैराहाें पर अंडरपास, 1-1 फ्लाईओवर व एलिवेटेड राेड का निर्माण कार्य चल रहा है। ये सभी कार्य वर्ष 2021 तक पूरे हाेने की उम्मीद है। इससे रेड लाइट पर रुकने और जाम में फंसने पर लगने वाला समय और ईंधन दाेनाें की बचत हाेगी। इस राेड पर करीब 266 कराेड़ के काम चल रहे हैं। सर्किट हाउस के सामने, मल्टीपरपज स्कूल और जयपुर गाेल्डन पर पेड पार्किंग बनेगी।
- अनंतपुरा तिराहे पर फ्लाईओवर
लागत – 70 कराेड़ रुपए कब पूरा हाेगा – नवंबर 2021.
भामाशाह मंडी में जिंसाें की अत्यधिक आवक हाेने से अनंतपुरा तिराहे पर ट्रैफिक का दबाव अधिक हाे जाता है। जिससे वहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके लिए अनंतपुरा तिराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है।
- गाेबरिया बावड़ी सर्किल
लागत – 20.89 कराेड़ रुपए कब पूरा हाेगा – अप्रैल 2021
गाेबरिया बावड़ी सर्किल पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए यूआईटी द्वारा इस चाैराहे पर अंडरपास बनाया जा रहा है। इससे झालावाड़ राेड और महावीरनगर क्षेत्र में आने-जाने वालाें काे लाभ मिलेगा।
- झालावाड़ राेड पर एलिवेटेड राेड
लागत – 46.34 कराेड़ कब पूरा हाेगा – मई 2021
झालावाड़ राेड पर माॅल के सामने एक तरफ काेचिंग स्टूडेंट्स के लिए हाॅस्टल है और दूसरी तरफ कालाेनियां हैं। ऐसे में यहां पर क्लास के समय काफी समस्या आती है। इसे दूर करने के लिए यहां एलिवेटेड राेड बनाया जा रहा है।
- एराेड्रम सर्किल पर अंडरपास
लागत – 50 कराेड़ रुपए कब पूरा हाेगा – जून 2021
एराेड्रम सर्किल पर पिछले कई वर्षाें से जाम की समस्या है। ऑफिस समय में ताे वहां से निकलना मुश्किल हाे जाता है। इसलिए इस चाैराहे पर अंडरपास तैयार किया जा रहा है। साथ ही इसके आसपास ब्यूटीफिकेशन का कार्य भी चल रहा है।
- अंटाघर चाैराहे पर अंडरपास
लागत – 23.96 कराेड़ रुपए कब पूरा हाेगा – मार्च 2021
अंटाघर चाैराहे पर ट्रैफिक के दबाव काे देखते हुए स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट से यूआईटी द्वारा अंटाघर चाैराहे पर अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। इससे स्टेशन और बारां राेड पर आने-जाने वालाें काे काफी राहत मिलेगी।
- इंदिरा गांधी तिराहे पर फ्लाईओवर
लागत – 55.40 कराेड़ रुपए कब पूरा हाेगा – अगस्त 2021
गुमानपुरा में बिजनेस ताे कई तरह के डवलप हाे गए, लेकिन जगह कम हाेने के कारण सड़कें चाैड़ी नहीं हाे सकी। अब इस परेशानी से निजात के लिए सब्जीमंडी फायर स्टेशन से लेकर वल्लभनगर तिराहे तक फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है।
1. जयपुर-गाेल्डन के पास पार्किंग
लागत -12.06 कराेड़ रुपए कब पूरा हाेगा – मई 2021
रामपुरा इलाका शहर का मुख्य बिजनेस सेंटर है। यहां पर बड़ी संख्या में वाहनाें का आना-जाना हाेता है, लेकिन पार्किंग नहीं हाेने के कारण रोड पर ही वाहन खड़े होते हैं। इससे जाम लगता है। इसके समाधान के लिए जयपुर गाेल्डन के निकट पार्किंग बनाई जा रही है।
- मल्टीपरपज स्कूल में पार्किंग
लागत -15.19 कराेड़ रुपए कब पूरा हाेगा – मई 2021
गुमानपुरा में शहर का प्रमुख बिजनेस हब ताे बन गया, लेकिन यहां पार्किंग की काेई सुविधा नहीं है। व्यापारियाें और उनके कर्मचारियाें के वाहन तक खड़े करने की जगह नहीं है। ऐसे में यहां वाहन खड़ा करना सबसे बड़ा सिरदर्द और झगड़े का कारण बन गया था। इसके लिए मल्टीपरपज स्कूल के मैदान में पार्किंग तैयार की जा रही है।
- सर्किट हाउस के सामने पार्किंग
लागत – 5 कराेड़ रुपए कब पूरा हाेगा – जनवरी 2021
काेर्ट और कलेकट्रेट में आने-जाने वालाें के लिए यहां पर पार्किंग काफी छाेटी पड़ती थी। वाहन हमेशा सड़काें पर ही खड़े रहते हैं। जिससे आवागमन प्रभावित हाे रहा था। इसे दूर करने के लिए डाॅक्टर्स के बंगलाें के अागे खाली पड़ी जमीन पर पार्किंग स्टैंड बनाया गया। ये बनकर पूरा हाे चुका है। अगले माह शुरू हाे जाएगा।
- 30 हैक्टेयर का सिटी पार्क
लागत -112.83 कराेड़ रुपए कब पूरा हाेगा – अगस्त 2021
आईएल फैक्ट्री बंद हाेने के बाद उसकी जमीन यूआईटी काे ट्रांसफर हाे गई थी। इसके आसपास का क्षेत्र काेचिंग हब है। इस क्षेत्र में काेई बड़ा पार्क नहीं है। एेसे में यूअाईटी व स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट द्वारा यहां पर 30 हैक्टेयर जमीन पर सिटी पार्क तैयार किया जा रहा है।
- फरवरी में पूरा होगा शिवाजी पार्क
लागत -9 कराेड़ कब पूरा हाेगा – फरवरी
औद्याेगिक क्षेत्र में अभी तक पार्क नहीं था। उद्याेगनगर थाने के पास क्षेत्र का पहला पार्क तैयार किया गया है। इसकी याेजना ताे पिछली सरकार से ही चल रही थी, लेकिन ये पार्क अब जाकर पूरा हुआ है। आने वाले समय में ये पार्क प्री वेडिंग शूटिंग का नया डेस्टिनेशन बनेगा।