दिल्ली मंडी/ अरहर और कनाडा की मसूर तेज, राजमा मंदा

0
1013

नई दिल्ली। स्थानीय मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से गुरूवार को दिल्ली के नया बाजार में अरहर के साथ ही कनाडा की मसूर की कीमतों में दूसरे दिन भी तेजी बनी रही, जबकि काबूली चना और राजमा में ग्राहकी कमजोर होने से मंदा आया।

दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से बाजार में पुरानी और नई अरहर की कीमतों में 150 से 200 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमशः 5,700 रुपये और 5,850 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इसी तरह से चेन्नई से दिसंबर डिलीवरी के लिए लेमन अरहर की कीमतों में 150 रुपये की तेजी आकर भाव 5,600 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

इस बीच 23 दिसंबर 2020 को महाराष्ट्र में 426 टन खरीफ 2019 की अरहर की निविदा को नेफेड ने 5,531 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर मंजूरी दी। दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से दिल्ली में कनाडा लाईन की मसूर की कीमतों में 25 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई, जबकि, मध्य प्रदेश लाईन की मसूर के स्थिर हो गए।

हालांकि आयात ज्यादा होने के साथ ही चालू रबी में बुआई में हुई बढ़ोतरी से मसूर की कीमतों में ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है। महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और इंदौर लाइन के काबुली चना में स्थानीय मिलों की कमजोर मांग से दिल्ली में 100 से 300 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई। मद्रास लाईन की छोटी शर्मिली राजमा cleaned/uncleaned में भी ग्राहकी कमजोर होने से 300 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा आया।