Vivo Y51 स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
598

नई दिल्ली। वीवो इंडिया जल्द ही भारत में एक और धांसू स्मार्टफोन Vivo Y51 (2020) लॉन्च करने वाली है, जो एक तरह से Vivo S1 Pro का रिप्लेसमेंट है। वीवो ने आज भारत में 5जी सेगमेंट का बेहद जबरदस्त फोन Vivo V20 Pro 5G लॉन्च किया है, जिसका लंबे समय से इंतजार हो रहा था।

वीवो वाई51 को कंपनी भारत में Qualcomm Snapdragon 665 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगी और माना जा रहा है कि इसे 20,000 रुपये से कम के रेंज में भारत में उतारा जा सकता है। Vivo Y51 भारत में रियलमी, ओप्पो, एमआई और सैमसंग समेत अन्य कंपनियों के मिड रेंज मोबाइल से मुकाबला करेगी।

Vivo Y51 की खूबियां
वीवो वाई51 (2020) की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.38 इंच की full-HD+ AMOLED डिस्प्ले लगी होगी, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। इसमें सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसमें ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Funtouch OS 10 ऑपरेटिंग सिस्टम लगा है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 665 SoC प्रोसेसर लगा होगा, जिससे आप इस मिड रेंज फोन की स्पीड के साथ ही परफॉर्मेंस का भी अंदाजा लगा सकते हैं।

कैमरा और बैटरी
Vivo Y51 को वीवो 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च करेगी। हो सकता है कि कंपनी इसका 6GB और 8GB RAM वेरियंट भी लॉन्च कर दे। वीवो के इस मिड रेंज फोन में 48 मेगापिक्सल मेन कैमरा वाला क्वॉड यानी 4 रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिनमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट शूटर है। वीवो वाई51 में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में 4,500mAh की बैटरी लगी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।