कोटा व्यापार महासंघ का कोरोना रोकने के लिए नो मास्क-नो एंट्री अभियान फिर शुरू

0
495

कोटा । शहर में पिछले एक सप्ताह से बढ़ रहे कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए कोटा व्यापार महासंघ द्वारा पुनः जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आज मेन तलवण्डी व्यापार संघ,आजाद मार्केट, जवाहर नगर व्यापार संघ एवं कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बाजारों में नो मास्क- नो एंट्री के स्टीकर एवं मास्क बांटे जाने का कार्यक्रम आयोजित किया।

इसमें कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, मेन तलमंडी व्यापार संघ आजाद मार्केट के अध्यक्ष मुकेश भटनागर, सचिव इकबाल सिंह चौधरी, जवाहर नगर व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेश माहेश्वरी सचिव पवन राय, कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन के सचिव अनिल अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिर्राज मीणा, पदाधिकारी नीरज वर्मा एवं श्रीनाथ राठौड़ सहित कई व्यापारियों ने भाग लिया। बाजारों में मास्क बाटने के साथ-साथ प्रतिष्ठानों पर नो मास्क- नो एंट्री के स्टीकर भी लगाए गए।

चुनाव एवं त्योहारों पर लापरवाही भारी पड़ी
इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि चुनाव एवं त्योहारों की लापरवाही ने कोरोना वायरस का भारी फैलाव शहर में हुआ है। काफी ज्यादा लोगों में संक्रमण फैला है, जो चिंता का विषय है। इस कारण जनजीवन पुनः पटरी से उतर गया है। व्यापारि,री ने कहा कि वर्तमान में सबसे अधिक संक्रमण नए कोटा के तलवंडी विज्ञान नगर, दादाबाड़ी एवं महावीर नगर आदि क्षेत्रों में फैला है। इन क्षेत्रों में पुनः जन जागृति अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने इन क्षेत्रों के व्यापारिक संगठनों को अपने-अपने क्षेत्रों में जन जागृति अभियान चलाए जाने की अपील की है।

मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंस की पालना जरूरी
उन्होंने कहा कि रात्रि का कर्फ्यू एवं 15 नवंबर से शुरू होने वाले स्कूल एवं कोचिंग को टालना इसका परिणाम है। इस कारण कोटा की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है। माहेश्वरी ने कहा कि सभी व्यापारी स्वयं के साथ साथ बाजार में घूम रहे लोगों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंस की पालना के लिए प्रेरित करें । मेन तलमंडी व्यापार संघ आजाद मार्केट के अध्यक्ष मुकेश भटनागर एवं सचिव इकबाल सिंह चौधरी ने कहा कि नए कोटा में कोचिंग के बंद होने से पहले ही व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को बार-बार समझाने पर भी मास्क लगाने से कतरा रहे हैं। अभी भी 50% से अधिक लोग बिना मास्क के बाजारों में घूम रहे हैं। हमारे व्यापारियों द्वारा बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को सामान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जन जागृति अभियान में वापस तेजी लाई जाएगी।

जवाहर नगर व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेश माहेश्वरी एवं सचिव पवन राय ने कहा कि जवाहर नगर क्षेत्र में समय-समय पर जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा यह कोचिंग क्षेत्र होने की वजह से यहा हजारों की संख्या में घरों में एवं हॉस्टलों में विद्यार्थी निवास करते हैं, जिनसे यहां हमेशा चहल पहल रहती थी। इस क्षेत्र का अधिकतम व्यवसाय कोचिंग के विद्यार्थियों से संबंधित है, जो पूरी तरह से प्रभावित हो चुका हैं।

उम्मीदों पर वज्रपात
उन्होंने कहा कि चुनाव एवं त्योहारों की लापरवाही का परिणाम है कि कोरोना पूरी तेजी से फैला है । कोचिंग शुरु होने की आशा बनी थी, अब वह ठहर सी गई है। हमारे प्रयास यह है कि पुनः इसके लिए जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है। कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन के महासचिव अनिल अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिर्राज मीणा,नीरज़ वर्मा, श्रीनाथ राठोर ने कहा कि गाइडलाइन के अनुरूप हॉस्टल व्यवसाइयो ने पूरी तैयारी करके हॉस्टल चालू कर दिए हैं। कुछ विद्यार्थी तो आ गए हैं लेकिन कोचिंग शुरू नहीं होने के कारण से पुनः उनके लौटने की संभावनाएं बढ़ रही है।

कोचिंग शुरू नहीं होने से टूटे होस्टल्स व्यवसायी
महासचिव अनिल अग्रवाल ने कहा कि हम सभी हॉस्टल व्यवसाई इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि 15 नवंबर से कोचिंग शुरु हो जाएगी। उसके चलते स्टाफ वार्डन की नियुक्ति के साथ-साथ में मैस संचालन भी कई हॉस्टल व्यवसाइयो ने शुरू कर दिया है। लाइट का लोड भी बढ़वा दिया है। अन्य खर्चे तो पूरे बढ़ गए हैं, लेकिन कोचिंग शुरू नहीं होने से विद्यार्थियों का आगमन पूरी तरह से रुक गया है। स्टूडेंट ने जो बुकिंग कराई गई थी वह भी कैंसिल हो गई है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि अगर दिसंबर से कोचिंग शुरू नहीं हुई तो होस्टल्स व्यवसायियों की कमर पूरी तरह से टूट जाएगी। भारी आर्थिक नुकसान के साथ-साथ आगे के लिए भी उन्हे संभालना मुश्किल होगा।