शेयर मार्केट में तेजी थमी, सेंसेक्स 631 अंक लुढ़क कर 43,600 पर बंद

0
579

मुंबई। अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट और दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते भारतीय बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली। गुरुवार को BSE सेंसेक्स दिन के सर्वोच्च स्तर से 631 अंक नीचे 43,599.96 पर और निफ्टी 192 अंक नीचे 12,771.70 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक इंडेक्स भी 846 अंकों की गिरावट रही। आज कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 44,230 और निफ्टी ने 12,963 को टच किया था, इंट्राडे में दोनों इंडेक्स का यह सर्वोच्च स्तर है।

निफ्टी में एसबीआई का शेयर 5% नीचे बंद हुआ है। ICICI बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर भी 4-4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में भी 3-3 फीसदी की गिरावट रही। वहीं, पावर ग्रिड और आईटीसी के शेयर 2-2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। ऑटो इंडेक्स में बॉश का शेयर 3% ऊपर बंद हुआ है। सुबह BSE सेंसेक्स 277.81 अंक नीचे 43,902.24 पर और निफ्टी 99.25 अंक नीचे 12,839.50 पर खुला था।

निफ्टी-50 इंडेक्स के टॉप-5 गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
पावर ग्रिड190.202.59
आईटीसी188.052.17
एनटीपीसी89.801.70
कोल इंडिया122.151.16
टाटा स्टील523.101.14

निफ्टी-50 इंडेक्स के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
एसबीआई239.504.96
ICICI बैंक476.804.19
एक्सिस बैंक610.054.13
टाटा मोटर्स166.953.78
जेएसडब्ल्यू स्टील330.153.63

बीएसई पर करीब 48% कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 170 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,938 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,322 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 1,435 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही
  • 171 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 43 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 301 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 190 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा