मध्य प्रदेश में इस वर्ष सोयाबीन उत्पादन कम रहने का अनुमान

0
729

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में सुधार के रुख के बीच मध्य प्रदेश में इस वर्ष सोयाबीन उत्पादन कम रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है। इससे स्थानीय तेल तिलहन बाजार में मंगलवार को सोयाबीन के अलावा बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा) तेल कीमतों में सुधार रहा। वहीं सरसों, मूंगफली, कच्चा पॉम तेल और पामोलीन सहित विभिन्न तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर रहे। बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 3.5 प्रतिशत तथा शिकागो एक्सचेंज में चार प्रतिशत का सुधार हुआ। इससे तेल कीमतों को समर्थन मिला।

उन्होंने कहा कि वायदा कारोबार में सरसों का भाव 20-25 रुपये ढीला बोला गया। उधर, मध्य प्रदेश के सागर जिले में इस बार सोयाबीन की फसल काफी कम रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है। अगस्त माह में इस क्षेत्र में वर्षा कम रहने की वजह से जिले में प्रति हेक्टेयर 300 किलो सोयाबीन उत्पादन रहने की बात की जा रही है। वहीं मालवा जिले में भी 600 किलो प्रति हेक्टेयर उत्पादन बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि उत्पादन कम रहने के बावजूद किसानों को सोयाबीन तिलहन का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा है।

एनसीडीईएक्स वायदा कारोबार में सोयाबीन अक्टूबर डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 3,830 रुपये प्रति क्विन्टल है जिसमें मंडी शुल्क के साथ वारदाना शुल्क और सारे खर्चे शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि सोयाबीन का एमएसपी 3,880 रुपये क्विन्टल (खर्चे अलग) है। तेल तिलहन बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल) सरसों तिलहन – 5,525 – 5,575 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 4,815- 4,865 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,150 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,815 – 1,875 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 10,950 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,705 – 1,855 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,825 – 1,935 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,800 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,550 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 8,800 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 7,620 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,050 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 9,000 रुपये। पामोलीन कांडला- 8,250 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 3,755- 3,780 लूज में 3,605 — 3,655 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये प्रति क्विंटल।