नई दिल्ली। टेक कंपनी Gionee आज भारतीय बाजार में अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन Gionee Max लॉन्च करने वाली है। लेकिन उससे पहले कंपनी ने अपना एक और स्मार्टफोन Gionee K3 Pro चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को एंड्रॉइड 9.0 पाई आउट-ऑफ-द-बॉक्स का सपोर्ट मिला है। आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल Gionee F9 Plus स्मार्टफोन को ग्लोबल बाजार में उतारा था।
Gionee K3 Pro की कीमत
Gionee K3 Pro स्मार्टफोन 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमतें क्रमश: 699 चीनी युआन (करीब 7,500 रुपए) और 799 चीनी युआन (करीब 8,600 रुपए) है। इस स्मार्टफोन को जेड ग्रीन और Pearl व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।
Gionee K3 Pro की स्पेसिफिकेशन
Gionee K3 Pro स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,600 X 720 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9.0 पाई आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है।
Gionee K3 Pro का कैमरा
कैमरे की बात करें तो यूजर्स को Gionee K3 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 16MP का प्राइमरी शूटर है। हालांकि, इस सेटअप के अन्य दो सेंसर की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। वहीं, फोन के फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Gionee K3 Pro की बैटरी और कनेक्टिविटी
कंपनी ने Gionee K3 Pro स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी है, जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.0, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।