सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में आज बंद रहेंगी मंडियां

0
671
विधायक मदन दिलावर को ज्ञापन देते भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि ।

कोटा।भारतीय किसान संघ की ओर से शुक्रवार को संभाग भर में कृषि उपज मंडिया एवं फल-सब्जी मंडियों में व्यापार बंद रहेगा। संघ के संभागीय प्रवक्ता आशीष मेहता ने बताया कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में कोटा महानगर की दोनों बड़ी मंडियों समेत दीगोद, कनवास, चेचट, सुल्तानपुर, खातौली, पीपल्दा, रामगंजमंडी, अन्ता, अटरू, बारां, छबड़ा, छीपाबड़ौद, किशनगंज, मांगरोल, शाहाबाद, झालावाड़, अकलेरा, गंगधार, झालरापाटन, खानपुर, मनोहरथाना, पचपहाड, पिड़ावा, बूंदी, हिण्डोली, इन्द्रगढ, केशवरायपाटन, नैनवां में भी कृषि उपज मंडियां बंद रखी जाएंगी।

कोटा महानगर अध्यक्ष महावीर नागर तथा मंत्री नन्दलाल गौड़ की अगुवाई में गुरूवार को विधायक मदन दिलावर को ज्ञापन देकर किसानों के मामलों को विधानसभा में उठाने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष गिरीराज चौधरी ने बताया कि कोटा शहर में भामाशाह मंडी में लाड़पुरा तहसील तथा सब्जीमंडी में महानगर के कार्यकर्ता बंद की अपील करने पहुंचंेगे। वहीं बंद को आढतिया संघ, पल्लेदार संघ, मुनीम संघ, हम्माल एसोसिएशन ने अपना समर्थन प्रदान किया है।

उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अब मंडियां सोमवार को ही खुलेंगी, इसलिए किसान मंडी में माल लेकर नहीं आएं। जिला प्रचार प्रमुख रूपनारायण यादव ने बताया कि जिले भर में मंडियों को स्वतःस्फूर्त बंद कराने के लिए व्यापारी और किसानों के बीच बातचीत हुई है। किसान गांव गांव से संग्राम शुरू करने के लिए मुस्तैद हो गए हैं। विभिन्न स्थानों पर छोटी बैठकें आयोजित कर बंद को सफल बनाने की रणनीति भी तैयार की गई।