राजस्थान में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ, मात्र 8 रुपए में मिलेगा खाना

0
1002

जयपुर। गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अन्नपूर्णा रसोई योजना का नाम बदल कर इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की गई। उन्होंने वीसी के माध्यम से इस योजना का शुभारंभ किया। जिनकी मॉनिटरिंग के लिए ऐप भी बनाई गई है। इस दौरान 7 जिला मुख्यालय इस कार्यक्रम से जुड़ें। जिसमें नगर निगम जयपुर ग्रेटर और हैरिटेज में दस-दस स्थानों पर रसोई शुरू की। इस योजना के तहत लोगों को सिर्फ 8 रुपए में खाना मिलेगा। 8 रुपए की थाली में 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती और अचार दिया जाएगा।

थाली से चावल गायब
वसुंधरा राजे के शासन में अन्नपूर्णा रसोई योजना में भी खाना आठ रुपये में ही मिलता था और अब भी आठ रुपये मिलेगा। फर्क यह है कि उस समय चावल भी इसी कीमत में मिलता था। अब थाली से चावल गायब है।

यह रहेगा समय
दोपहर का खाना सामान्यतः सुबह 8.30 बजे से 1 बजे तक और रात का खाना शाम 5 बजे से 8 बजे तक मिल सकेगा। भोजन करने के लिए किसी भी प्रकार के दस्तावेज की कोई आवश्यकता नहीं है। कोई भी व्यक्ति 8 रुपए में भोजन की थाली प्राप्त कर सकता है।n