कोटा में कोरोना का कहर, एक और मौत, 58 नए पॉजिटिव मिले

0
563

कोटा। कोरोना संक्रमण के चलते आज 16 अगस्त 2020 को कोटा शहर में लॉकडान लगाया गया है। इसी बीच सुबह की रिपोर्ट 58 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। वहीं महावीर नगर द्वितीय निवासी एक 75 वर्षीय रोगी की मौत हो गई। इसे 15 अगस्त को रात सवा दस बजे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। उसका श्वसन तंत्र फेल होने से मौत हो गई। उसे कई अन्य गंभी बीमारियां भी थीं।

वह गत 1 अगस्त को जयपुर से यात्रा करके आया था। इसी तरह सगुन विला देवली अरब रोड, कोटा विश्वविद्यालय, रजतसिटी श्रीनाथपुरम, आरके पुरम, दादाबाड़ी विस्तार, गुलाबबाड़ी रामपुरा, विज्ञान नगर, में नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी तरह कंसुआ धाम, तलवंडी, मल्टीमेटल, नयपुरा, गढ़ेपान, महावीर द्वितीय,कुन्हाड़ी, महात्मागाुंधी कॉलोनी, महाीवर नगर, दीनदयाल नगर, केसर बस्ती अनंतपुरा, संजय गांधी नगर, पोस्ट ऑफिस के पास टिपटा, बजरंपुरा सकतपुरा, उद्योग नगर पुलिस थाना में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह अंसारी मोहल्ला खातोली और मंडना में भी पॉजिटिव केस आए हैं।