नई दिल्ली/कोटा।कोविड-19 (Covid-19) का प्रकोप अभी भी कुंद नहीं हुआ है। इसी वजह से अंतर्राष्ट्रीय ईंधन बाजार (Global Fuel market) में इन दिनों सुस्ती ही छायी है। लेकिन सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने आज पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी। दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। अन्य शहरों में भी इसमें 8 से 12 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है। कोटा में पेट्रोल 17 पैसे महंगा होकर 87.28 रुपये लीटर और डीजल 6 पैसे फिसलकर 82.23 रुपये रहा।हालांकि डीजल आज लगातार 15वें दिन घरेलू बाजार में यथावत रहा। कोटा में डीजल अभी भी सबसे महंगा है। पेट्रोल मुंबई को छोड़ सबसे महंगा कोटा में है।
बीते पखवाड़े के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने एक दिन को छोड़ कर शेष दिन कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की। इससे पहले के सप्ताह को देखें तो उस दौरान भी लगातार 4 दिनों (28 जुलाई से 31 जुलाई) तक पेट्रोल (Petrol Price stable) और डीजल की कीमतों (Diesel Price) की कीमतों को जस का तस छोड़ दिया था।
पिछले महीने सिर्फ डीजल ही हुआ है महंगा
बीते जुलाई में देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियों ने सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ाया। इस दौरान 10 किस्तों में जो डीजल के दाम बढ़ाए गए। उससे डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पेट्रोल की बात करें तो इसमें उस महीने इसकी कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी।
कच्चे तेल कीमतों में इस सप्ताह भी सुस्ती
वैश्विक बाजार (Global Market) में इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही कच्चे तेल की कीमतों में उछाल दिखी। लेकिन, मांग नहीं होने से फिर सुस्त हो गई। कोविड के फिर से जोर पकड़ने और अमेरिका-चीन कारोबारी विवाद के चलते कच्चे तेल का बाजार भी पस्त है। हालांकि, इस तरह की खबर आने के बाद कि चीन कच्चे तेल की होर्डिंग शुरू कर दिया है, इस सप्ताह की शुरूआत में यह बाजार गर्म हो गया था। उसके बाद बीते से कभी मामूली तेजी तो कभी मामूली सुस्ती। साप्ताहिक कारोबार की समाप्ति पर यह 0.60 डॉलर की तेजी के साथ बंद हुआ।
आज के पेट्रोल और डीजल के दाम…
शहर का नाम | पेट्रोल रुपये /लीटर | डीजल रुपये /लीटर |
दिल्ली | 80.57 | 73.56 |
मुंबई | 87.31 | 80.11 |
चेन्नई | 83.75 | 78.86 |
कोलकाता | 82.17 | 77.06 |
कोटा | 87.28 | 82.23 |