सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई ने संभाली

0
655

पटना। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले की जांच बुधवार को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation/CBI) ने संभाल ली। बिहार पुलिस मुख्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले की जांच आज औपचारिक रूप से CBI ने संभाल ली है।

इस संबंध में प्रशिक्षण विभाग और केंद्र सरकार के कर्मियों द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई। मामले की जांच सीबीआई के संभाल लेने के बाद जल्द ही मुंबई से पटना पुलिस की टीम बिहार लौटेगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मंगलवार को सीबीआई जांच की सिफारिश की है।

नीतीश ने ट्वीट किया, ‘‘राज्य सरकार ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह द्वारा दर्ज मामले में सीबीआई जांच के लिए अपनी सिफारिश भेजी है।’’ नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने सुशांत के पिता की सहमति के बाद मामला केंद्रीय जांच जांच एजेंसी को सौंपने का फैसला किया है।