सेंसेक्स 18 अंक सुधर कर 36,000 के पार हुआ बंद

0
606

मुंबई। बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज बीएसई 281.7 अंक ऊपर और निफ्टी 93.65 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 773.22 अंक तक और निफ्टी 220.1 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।

कारोबार के अंत में बीएसई 18.75 अंक या 0.05% ऊपर 36,051.81 पर और निफ्टी 10.85 पॉइंट या 0.1% ऊपर 10,618.20 पर बंद हुआ। आज विप्रो लिमिटेड के शेयर में आज 16% से ज्यादा का उछाल रहा। इससे पहले मंगलवार को बीएसई 660.63 अंक नीचे 36,033.06 पर और निफ्टी 195.35 पॉइंट नीचे 10,607.35 पर बंद हुआ था।

बीएसई में शामिल इन बैंक शेयरों में बढ़त

बैंकगिरावट (%)
फेडरल बैंक2.45 %
सिटी यूनिटन बैंक2.24 %
इंडसइंड बैंक1.44 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया1.21 %
बंधन बैंक0.78 %

बीएसई पर करीब 55 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 142 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,779 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,094 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,529 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 110 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 47 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 241 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 351 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा