LG Aristo 5 दो रियर कैमरे, 3000 mah की बैटरी के साथ लॉन्च

0
608

नई दिल्ली। टेक कंपनी एलजी (LG) ने बजट सेगमेंट में अपना शानदार स्मार्टफोन LG Aristo 5 अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 3,000 एमएएच की बैटरी, एचडी डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में दो कैमरे मिले हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक LG Aristo 5 की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

कीमत:कंपनी ने LG Aristo 5 स्मार्टफोन के दो जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 150 डॉलर (करीब 11,300 रुपये) रखी है। इस स्मार्टफोन को सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन:LG Aristo 5 स्मार्टफोन में 5.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,520 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडिया एमटी6762 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 13 मेगापिक्सल पीडीएफ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का वाइंड-एंगल-लेंस मौजूद है। साथ ही इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी:एलजी ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में 3,000 एमएएच की बैटरी मिली है, जो यूजर्स को 10 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करती है। वहीं, LG Aristo 5 वजन 146 ग्राम है।